खेलो इंडिया के तत्वावधान में जीबी इंटरनेशनल करा रहा स्पोर्ट्स मीट, दूसरे दिन आनंद ने मारी बाजी





सैदपुर। क्षेत्र के डहरा कलां स्थित जीबी इंटरनेशनल स्कूल पर खेलो इंडिया कार्यक्रम के तहत चल रहे 4 दिवसीय स्पोर्ट्स मीट के दूसरे दिन शुक्रवार को कक्षा 3 से 6 तक बच्चों के बीच कार्यक्रम कराया गया। इस दौरान कक्षा 3 के बच्चों के बीच हुए सैक रेस में आनंद यादव ने प्रथम, हर्ष कुमार ने द्वितीय व राहुल यादव ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। कक्षा 4 के बच्चों के बीच हुए निडिल रेस में आर्यन जायसवाल को प्रथम, विशाल यादव को द्वितीय व रोहित यादव को तृतीय विजेता घोषित किया गया। वहीं कक्षा 5 के बच्चों के बीच हुए 3 लेग रेस में चंदन व सत्यम को प्रथम, हिमांशु व आदित्य को द्वितीय और मानसी व अंशिका को तृतीय विजेता घोषित किया गया। कक्षा 6 में बालिकाओं के बीच हुए रस्सी कूद में प्रियंका यादव को प्रथम, अनुष्का प्रजापति को द्वितीय व सिमरन सिंह को तृतीय विजेता घोषित किया गया। बालकों के बीच 100 मीटर रेस का आयोजन किया गया। जिसमें अखिल कुमार प्रथम, अश्वनी कुमार द्वितीय व सूरज यादव तृतीय रहे। प्रबंध निदेशक सौम्य प्रकाश बरनवाल ने बताया कि प्रतियोगिता का समापन 25 नवंबर को किया जाएगा। जिसमें विजेता प्रतिभागियों को मुख्य अतिथि रेलराज्य मंत्री मनोज सिन्हा व विशिष्ट अतिथि विशाल सिंह चंचल द्वारा सम्मानित किया जाएगा। इस मौके पर कोआर्डिनेटर संजीव सिंह, दीपक चौरसिया, साक्षी सिंह, अजय वर्मा, अभिषेक पांडेय, प्रणीता गुप्ता, सर्वांनंद मिश्र, बीएस यादव आदि मौजूद थे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< सड़क दुर्घटना में दो घायल
देश के सैनिकों आगे बौने हैं सारे धर्म व धर्म के धर्मज्ञाता - महामंडलेश्वर >>