पुनः धर्मांतरण की शिकायत पर खानपुर एसओ ने आधा दर्जन गांवों में मारा छापा, कई अन्य गांवों से भी आई शिकायत



बिंदेश्वरी सिंह की खास खबर



खानपुर। धर्मांतरण की पुनः शिकायत मिलने पर बुधवार को खानपुर पुलिस ने एक बार फिर से आधा दर्जन गांवों में सघन छापेमारी कर अभियान चलाया। दो दर्जन से अधिक घरों की तलाशी लेकर वहां पर धर्मांतरण की जानकारी ली। बुधवार को थानाध्यक्ष बलवान सिंह ने भारी पुलिस बल के साथ क्षेत्र के बिझवल, नेवादा, जल्दीपुर, सरैयां, मौधा, अनौनी आदि गांवों में धर्म परिवर्तन करने की शिकायत मिलने पर उनके घरों में छापेमारी की। वहीं प्रार्थना सभा के आयोजक जल्दीपुर निवासी गुड्डू राम के पहचान करने पर संभावित लोगों से पूछताछ भी की गयी और अनौनी से भी कुछ लोगों से पूछताछ के लिये लेकर थाने भी गई। वहीं धर्मांतरण की सूचना के बाद सक्रिय हुए हिंदू युवा वाहिनी के मंत्री प्रमोदनाथ दुबे ने बताया कि मुझे ईसाई मिशनरियों के लोकल प्रतिनिधियों से धमकी मिल रही है कि इस मामले से दूर रहो वरना अच्छा नहीं होगा। ज्यादा अड़ंगा डालोगे तो तुम्हें एससी एसटी एक्ट में फंसा दिया जाएगा। इस बाबत उन्होंने खानपुर थानाध्यक्ष से मिलकर धमकी मिलने की शिकायत दर्ज कराई। वहीं पुलिस की सक्रियता के चलते अब लोगों ने अपने अपने घरों के दरवाजे पर ओम व छतों पर केसरिया झंडा लगाने लगे हैं। इधर नेवादा के धर्म परिवर्तित करने वाले पूर्व पुलिस अधिकारी के परिजनों सहित अन्य लोगों को थानाध्यक्ष ने पूछताछ के बाद निर्देश दिया कि वो जल्द ही उपजिलाधिकारी सैदपुर के सामने उपस्थित होकर अपने धर्म परिवर्तन न करने की शपथ पत्र प्रस्तुत करें। वहीं धर्मांतरण का मामला तेजी से सामने आने के बाद अब कई नए मामले सामने आ रहे हैं। जिसमें से हथौड़ा, सोनियापार, उचौरी, नायकडीह, महमूदपुर, अलिमापुर आदि दर्जन भर गांवों के मामले सामने आ रहे हैं जहां अब भी हर रविवार को प्रार्थना सभा का गोपनीय ढंग से आयोजन किया जाता है। इस बाबत क्षत्रिय महासभा के प्रदेश संरक्षक नीलू सिंह ने कहा कि वो गुरुवार को नेवादा में धर्म बदल चुके क्षत्रिय समाज के लोगों को जनेऊ पहनाकर और पगड़ी देकर घर वापसी करायेंगे। बताया कि क्षत्रिय महासभा धर्मांतरण के खिलाफ जिलाधिकारी को ज्ञापन देने के बाद पूरे क्षेत्र में हिंदुत्व के प्रति जागरूकता फैलाने के लिए नेवादा से अभियान चलाएगी।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< भाजपा कार्यकर्ताओं का सम्मान करने उनके द्वार पहुंचे डा. मुकेश
जस्टिस गोविंद बने इलाहाबाद हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश, राज्यपाल ने दिलाई शपथ >>