लोगों से नियमों का पालन कराने को सड़क पर उतरे सीओ व थानाध्यक्ष, रूटमार्च कर की अपील





मरदह। कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए किए गए लॉक डाउन को खोलने के बाद स्थानीय लोगों द्वारा नियमों का बार-बार उल्लंघन किया जा रहा है। ऐसे में अनलॉक 1 के गाइडलाइंस के पालन व सोशल डिस्टेंसिंग बनाने के लिए शुक्रवार की शाम को कासिमाबाद क्षेत्राधिकारी महमूद अली के नेतृत्व में थानाध्यक्ष शरदचंद्र त्रिपाठी ने मय फोर्स पूरे कस्बे में रूट मार्च किया। सभी को कोरोना के बाबत जागरूक किया गया। कहा कि बेवजह बाहर न निकलें, मास्क आदि का हमेशा प्रयोग करें। पैदल गश्त के बाद बाइक से भी मार्च किया गया। इस मौके पर एसएसआई नागेश्वर तिवारी, दयाराम मौर्य, योगेन्द्र पाल, चंद्रशंकर तिवारी, चौकी प्रभारी फूलचंद पाण्डेय, सच्चिदानंद तिवारी आदि रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< कोरोना संक्रमित के परिवार के गांव व बाजार में घूमने से लोगों में डर का माहौल, जांच को भेजे जा रहे संपर्क में आए लोग
उधर शादी में गए थे परिजन, इधर दुकान से हजारों का सामान चोरों ने किया पार, पहुंची फॉरेंसिक टीम >>