स्विटजरलैंड में युवा वैज्ञानिक का पुरस्कार जीतने वाली शोधार्थी ने खानपुर में चलाया कैंसर जागरूकता अभियान





खानपुर। क्षेत्र के सौना में कैंसर जागरूकता दिवस पर कैंसर की शोधार्थी वैज्ञानिक ने जागरूकता अभियान चलाकर लोगों को कैंसर के प्रति जागरूक किया। कैंसर की दवा के लिए शोध कर रहीं वैज्ञानिक डा. ममता त्रिपाठी ने लोगों को इस बीमारी से बचने के लिये जागरूक करते हुए कहा कि कैंसर इतनी गंभीर बीमारी है कि इससे प्रतिवर्ष 7 लाख लोग मरते हैं और 14 लाख नए मामले सामने आते हैं। कहा कि खान पान में बदलाव, बदलती जीवनशैली कैंसर की प्रमुख वजह है। इसके अलावा तंबाकू, धूम्रपान आदि का सेवन मुंह के कैंसर के लिए मुख्य जिम्मेदार होता है। ऐसे में लोगों को इसके लिए खुद जागरूक होना होगा। स्विट्जरलैंड में यंग साइंटिस्ट एवार्ड विजेता डा. ममता द्वारा इजाद की गई दवा को भारत सरकार ने अमेरिकी कैंसर शोध संस्थान के लिए भेजा है।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< बालसखा के निधन पर पहुंचे पूर्व मंत्री, जताया शोक
आत्महत्या की नियत से ट्रेन के सामने कूदा युवक >>