परम्परागत ढंग से मनी दीपावली





देवकली। दीपों के पर्व दीपावली का पर्व पूरे क्षेत्र में बेहद हर्षोल्लास के बीच परम्परागत ढंग से मनाया गया। इस दौरान पूरे दिन बाजार में सजी लक्ष्मी-गणेश व मिष्ठान्न के दुकानों पर भारी भीड़ रही। लोगों के भीड़ के अनुमान को देखते हुए सुबह से ही दुकानें सज गई थीं। वहीं दीवाली को लेकर बच्चों में काफी उत्साह देखा गया। हालांकि पटाखों पर प्रतिबंध के चलते शोरगुल से लोगों को निजात मिली। सुरक्षा की दृष्टि व सुप्रीम कोर्ट के आदेश के अनुपालन में थानाध्यक्ष केके मिश्र क्षेत्र में चक्रमण करते रहे। लोगों ने अपने घरों को रंगीन झालरों से खूब सजाया था।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< जानवर बचाने में युवक गंभीर
कड़ाई के बाद भी सजी पटाखों की दुकानें लेकिन खरीददार रहे गायब >>