गाज़ीपुर में हुआ कोरोना ब्लास्ट, एक दिन में रिकार्ड 18 नए पॉजीटिव के साथ 60 पहुंची संख्या, 6 हो चुके हैं ठीक, इस मामले में वाराणसी से आगे निकला गाज़ीपुर
गाज़ीपुर। आखिरकार गाज़ीपुर में कोरोना को लेकर स्थिति गंभीर होनी शुरू हो गयी है। बुधवार को जिले में हुए कोरोना ब्लास्ट में 18 मरीजों की रिपोर्ट पॉजीटिव आयी है। जिसके बाद जिलेवासियों समेत प्रशासन में हड़कम्प मच गया। आनन फानन में सभी पॉजीटिव के क्षेत्रों को चिह्नित करने का काम शुरू किया गया। जिले में हुए इस कोरोना ब्लास्ट के बाद अब एक्टिव मरीजों की संख्या अर्धशतक का आंकड़ा पार करते हुए 54 पर पहुंच गई। वहीं ठीक हो चुके 6 मरीजों को मिलाकर ये संख्या 60 पर पहुंच गई। जिले में गुरुवार को आई 23 संदिग्धों की रिपोर्ट में 18 की रिपोर्ट पॉज़िटिव आयी है। इस कोरोना ब्लास्ट के बाद गाज़ीपुर में एक दिन में सबसे अधिक मरीज पाए जाने के मामले में पड़ोसी जनपद वाराणसी का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। नए मिले 18 मरीजों में जिले के अलग-अलग हिस्सों में कहीं 3 तो कहीं 1-1 मरीज मिले हैं। जिसमें रेवतीपुर, बयेपुर देवकली, मुहम्मदाबाद, करीमुद्दीनपुर आदि स्थानों पर मिले हैं। सूचना के अनुसार नगर के किसी स्थान पर सबसे ज्यादा 7 मरीज मिले हैं। इस कोरोना ब्लास्ट के बाद अब स्वास्थ्य विभाग समेत जिला प्रशासन हाई अलर्ट पर हो गया है। सभी पॉजीटिव की ये जांच की जा रही है कि वो अब तक किन-किनके संपर्क में आये हैं। उनकी सूची बनाकर उन्हें क्वारंटाईन किया जाएगा और सभी मरीजों के इलाकों को हॉट स्पॉट बनाया जाएगा।