मामूली विवाद में फायरिंग करने वाला दबंग गिरफ्तार, भूसे में छिपाकर रखी थी बंदूक





नंदगंज। बीते 17 मई की रात में क्षेत्र के राठौली सराय में चली गोली के मामले में स्थानीय पुलिस ने बुधवार को तड़के कार्रवाई करते हुए मुख्य आरोपी को उसके दोनाली बंदूक के साथ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। बीते 17 मई की रात में पट्टीदारों के विवाद में गांव निवासी लालमुनी बिंद ने अपनी लाइसेंसी दोनाली बंदूक से फायर कर दिया था। जिसमें अमरजीत घायल हो गया था। उसका इलाज वाराणसी में चल रहा था। वहीं घटना के बाद से ही आरोपी फरार था। बुधवार की सुबह तड़के 6 बजे पुलिस को सूचना मिली कि आरोपी सहेड़ी मोड़ पर है और फरार होने की जुगत में है। जिसके बाद मौके पर पहुंचे थानाध्यक्ष राजेश त्रिपाठी समेत एसआई तारिक अंसारी, कांस्टेबल कासिम व सोबरन यादव ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। सख्ती से पूछताछ करने के बाद उसकी निशानदेही पर उसके घर के भूसे से घटना में प्रयुक्त असलहा बरामद करते हुए आरोपी को जेल भेज दिया। बताया कि शेष आरोपियों की भी धरपकड़ जारी है।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< इन खास गुणों को जानने के बाद यकीनन आपके आहार का हिस्सा बन जाएगी हल्दी, हर उम्र के लोगों को अलग तरीके से पहुंचाती है लाभ, कोरोना भगाने की है बेहतरीन दवा
हिस्ट्रीशीटर निकला ये ग्राम प्रधान, चुनावी रंजिश में घर में घुसकर पिता-पुत्रों को पीटकर किया घायल, पुलिस ने भेजा जेल >>