गाजीपुर ने रेड जोन की तरफ लगाई दौड़, जिले में एक ही दिन में मिले 13 पॉजीटिव, कुल 21 हुई संख्या, बिरनो में 7 पॉजीटिव मिलने के बावजूद है एक सुखद खबर
सुखद खबर : एक ही दिन में 13 व 1 सप्ताह में 21 पॉजीटिव मिलने के बावजूद अब तक कोरोना के कम्युनिटी ट्रांसफर से दूर है ग़ाज़ीपुर। गैर राज्यों व जनपदों से आये हैं सभी पॉजीटिव।
गाजीपुर। लंबे समय तक कोरोना मुक्त रहने के बाद अब जिस तेजी से जिले में कोरोना के पॉजीटिव मिल रहे हैं, उससे तस्वीर काफी भयावह दिख रही है। जिले में लगातार 3 दिनों के अंदर महिला समेत कुल 21 प्रवासियों की रिपोर्ट कोरोना पॉजीटिव आई है। लेकिन 21 मरीज मिलने के बावजूद एक सुखद बात ये भी है कि अब तक जिले में कोरोना का कम्यूनिटी ट्रांसफर शुरू नहीं हुआ है। अब तक जितने भी पॉजीटिव मिले हैं, सभी बाहर से आए प्रवासी हैं। बीते बुधवार व गुरूवार को पॉजीटिव आए 6 लोगों की रिपोर्ट के बाद शुक्रवार की सुबह में भी महिला समेत 7 लोगों की रिपोर्ट पॉजीटिव आई। वहीं शाम होते-होते 6 अन्य की रिपोर्ट भी पॉजीटिव आ गई। शुक्रवार को पॉजीटिव मिलने वाले लोगों में से सबसे ज्यादा बिरनो के गोपालपुर में आए प्रवासी हैं। जिसमें एक महिला समेत कुल 7 पॉजीटिव मिले। वहीं दुल्लहपुर के भीखमपुर में एक, शादियाबाद के हरधना में एक, बयेपुर देवकली में एक, नोनहरा के कस्बा मोड़ में एक व जमानियां के मकसूदपुर में एक पॉजीटिव मिला। वहीं बीते दिनों गाजीपुर प्रशासन द्वारा जांच कराए गए एक मऊ निवासी युवक की रिपोर्ट भी पॉजीटिव आई। एक ही दिन में ताबड़तोड़ कुल 13 पॉजीटिव पाए जाने के बाद पूरे जिले में हड़कंप की स्थिति बन गई। इसके साथ ही गाजीपुर में कोरोना के कुल एक्टिव पॉजीटिव की संख्या 21 और अब तक कुल मरीजों की संख्या 27 हो गई। पॉजीटिव मिले सभी मरीजों को उपचार के लिए वाराणसी भेजने के साथ गांवों को हॉट स्पॉट बनाकर सील करने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। यूपी में बाहर से आए लोगों के चलते अब आमजन के साथ ही प्रशासन के माथे पर भी चिंता की लकीरें हैं। वहीं ये लकीरें उस वक्त और भी गहरी हो जा रही हैं, जब कोई व्यक्ति बाहर से आकर घरों में छिप जा रहा है और कहने के बावजूद जांच नहीं करा रहा। उल्टा कहने वालों से मारपीट पर आमादा हो जा रहा।