आजम खान के फिर से विवादित बोल, पीएम मोदी को कह दिया ऐसा





रामपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को सरदार वल्लभ भाई पटेल की विश्व की सबसे ऊंची प्रतिमा का लोकार्पण किया था। इस मूर्ति के अनावरण को लेकर अब सपा के वरिष्ठ नेता आजम खान ने विवादित बयान दिया है। आजम ने कहा है कि अब पीएम की दाढ़ी का साइज थोड़ा बढ जाए तो वह इमामत के काबिल भी हो जाएंगे। आजम ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान मस्जिद जाने, टोपी पहनने और साफा ओढ़ने को लेकर भी तंज कसा है। उन्होंने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि मोदी जी अब मस्जिदों में भी जाने लगे हैं। टोपी तो ओढ़ने ही लगे हैं। साफा भी बांधने लगे हैं, जैसा इमाम बांधते हैं। पीएम मोदी कुरान की आयतें भी पढ़ने लगे हैं। अब दाढ़ी की साइज बढ़ जाए तो इमामत के काबिल हो जाएंगे। हमारे ख्याल से इन पैसों का इस्तेमाल गोरखपुर के उन मासूम बच्चों पर लगाते जो मारे गए। हम उन बच्चियों पर पैसा खर्च करते जिनका चार साल की उम्र में ही दुष्कर्म हुआ।’’



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< शक्की पति ने पत्नी को आरी से काटा, खुद पर पेट्रोल डालकर की आत्महत्या की कोशिश
तो क्या शिवपाल के बाद मुलायम की छोटी बहू अपर्णा भी चलेंगी भाजपा पथ पर?? >>