अक्षर फाउंडेशन व विधायक सुभाष पासी के सहयोग से रोजाना भर रहा 1000 गरीबों का पेट, लगातार 5वें दिन चला अभियान, रीना सुभाष पासी ने की ये अपील





सैदपुर। कोरोना वायरस के चलते लॉक डाउन होने के बाद गरीबों को भोजन कराने के लिए क्षेत्रीय विधायक सुभाष पासी के नेतृत्व में अक्षर फाउंडेशन की अध्यक्ष रीना सुभाष पासी द्वारा लगातार बेहतरीन प्रयास किया जा रहा है। इस दौरान फाउंडेशन के तत्वावधान में रोजाना नगर समेत बेलहरी, डहरा कलां, बारी, बसंतचक, दौलतपुर, ककरहीं आदि गांवों के 1000 गरीबों में भोजन के पैकेट वितरित किए जा रहे हैं। मंगलवार को भी विधायक के निर्देश पर पूर्व ब्लाक प्रमुख मोती पासी, विधायक प्रतिनिधि आशु दुबे, युवा शक्ति संघ अध्यक्ष सुनील यादव आदि द्वारा अलग अलग गांवों में जाकर पके हुए भोजन के पैकेट वितरित किए गए। इसके अलावा दिल्ली, नोएडा से आए नगर के टाउन नेशनल इंटर कालेज में क्वेरेंटाइन किए गए 104 लोगों में भी भोजन के पैकेट भिजवाए गए। फाउंडेशन अध्यक्ष रीना सुभाष पासी ने कहा कि कोई भूखा सोए, ये बेहद शर्म की बात है। भले ही आपदा का समय है, बावजूद इसके फाउंडेशन पूरी तैयारी के साथ भूखों को भोजन कराने के लिए कटिबद्ध है और रोजाना 1000 से 1500 पैकेट भोजन बनवाकर बंटवाए जा रहे हैं। कुछ टीमें घर-घर जाकर पात्रों को भोजन बांट रही हैं। इसके अलावा बाहर से पैदल आ रहे लोगों को भी भोजन कराया जा रहा है। उन्होंने लोगों से अपील किया कि सक्षम लोग अपने आस पास के लोगों का ख्याल रखें तो भी कोई भूखा नहीं सोएगा।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< ट्रस्ट कार्यालय का हुआ शुभारंभ, गरीबों में बंटे फल-दूध व मास्क, समाजसेवी ने बांटी राहत सामग्री
गरीबों की मदद को आगे आ रहे लोग, कहीं सेवानिवृत्त शिक्षक तो कहीं ट्रस्ट ने बांटें खाद्यान्न, लेखपाल ने बांटा साबुन >>