विद्युत विभाग कर रहा आमजन के मौत का इंतजार, लगातार क्षेत्र में टूट रहे हाईटेंशन तार, बाल बाल बचा युवक





बहरियाबाद। बिजली विभाग की कुंभकर्णी नींद के चलते अब बड़े हादसे होने की संभावनाएं बढ़ती जा रही हैं। लेकिन विभाग शायद किसी बड़ी घटना के इंतजार में अब भी सोया पड़ा है। ऐसा ही एक वाकया क्षेत्र के बहरियाबाद - कबीरपुर मार्ग पर डॉ. सीपी राम के घर के सामने लगा जर्जर हो चुका बिजली का पोल टूटकर नीचे गिर गया। जिसके चलते चकफरीद के कुछ हिस्से समेत पूरे कबीरपुर गांव की बिजली आपूर्ति ठप हो गई। वहीं संयोग अच्छा रहा कि कोई हादसा नहीं हुआ। जर्जर तारों व खम्भों के टूटने व गिरने का सिलसिला जारी है। अभी बीते सोमवार की रात में ही बहरियाबाद-सादात मार्ग पर मेन लाइन का तार टूट गया था। उसी के दो दिन पूर्व चकफरीद गांव स्थित बेचन के आरा मशीन के पास लगे बिजली के पोल से लेकर पूरब नहर पुलिया तक का तार टूट कर गिर गया था। उस घटना से भी विभाग नहीं चेता। वहीं बुधवार को भी स्थानीय मध्य बाजार स्थित कबीर चौक से पश्चिम जाने वाले मार्ग पर बिजली के खम्भे पर लगा मेन लाइन का जर्जर तार टूट कर गिर गया। जिसकी चपेट में आने से रामसागर मौर्य (30) बाल-बाल बच गए। संयोग अच्छा रहा कि जान बच गई। बुधवार को 11 हजार वोल्ट का मेन लाइन का तार टूट कर गिर गया और सड़क में करंट फैल गया। इस बीच उधर से अपने घर जा रहे राम सागर जमीन पर फैले करंट की जद में आ गए। संयोग अच्छा था करंट ने उन्हें झटक दिया और दूर जा गिरे। वहीं संयोग अच्छा था कि उसी समय बिजली भी कट गई। जिससे उनकी जान बच गई और वो आंशिक रूप से घायल हो गए। गौरतलब है कि बीते मंगलवार को बहरियाबाद-सादात मार्ग पर पोल का तार टूटने से बाजार निवासी राजेन्द्र गुप्ता की माँ भी चपेट में आकर गंभीर रूप से झुलस गई थीं। उनका उपचार निजी चिकित्सक के यहां कराया गया। गौरतलब है कि बीते तीन दिनों से जर्जर तारों व खम्भों के टूटने का सिलसिला जारी है लेकिन विभाग के ऊपर कोई फर्क पड़ता दिखाई नहीं दे रहा है।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< चोरी की जुगत में खड़े शातिर चोर को पुलिस दबोचा, गया जेल
खाली घर में घुस गया चोर और फिर हुआ ये..... >>