नवरात्रि पर हथियाराम मठ में 111 बालिकाओं ने निकाली कलश यात्रा
जखनियां। क्षेत्र स्थित सिद्धपीठ हथियाराम मठ में नवरात्र के प्रथम दिन बुधवार को पूरे दिन दर्शनार्थियों का तांता लगा रहा। जिससे पूरे परिसर में मेले जैसा दृश्य बना हुआ था। इसी क्रम में मां सिद्धिदात्री धाम में 9 दिनों तक चलने वाले शतचंडी महायज्ञ पाठ के लिए बेसो नदी के संगम तट से जल लेकर 111 बालिकाओं द्रारा कलश यात्रा निकाली गई और सिद्धपीठ के महामंडलेश्वर महंत भवानी नंदन यति के संरक्षण में काशी से आए वैदिक विद्वान आचार्य बालकृष्ण पार्न्थी के द्वारा गुरुकुल में ही चल रहे संस्कृत विद्यालय गुरुकुल के बाल छात्रों द्वारा मां शतचंडी कलश स्थापना की गयी। नवरात्रि के प्रथम दिन मठ स्थित सिद्धिदात्री व बुढ़िया मां के दर्शन के लिए सैकड़ों की संख्या में आजमगढ़, मऊ, बलिया सहित अन्य प्रांतों से भी शिष्यों का आगमन हुआ। वहीं सुरक्षा व्यवस्था के लिए पुलिसकर्मी भी मौजूद रहे।