117वीं पुण्यतिथि पर स्वामी विवेकानंद पार्क में रोपा गया अशोक का पौधा, की गई राह पर चलने की अपील





खानपुर। क्षेत्र के सिधौना स्थित विवेकानंद पार्क में गुरूवार को स्वामी विवेकानंद की 117वीं पुण्यतिथि पर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी गई। इस दौरान स्वामी विवेकानंद की आदमकद प्रतिमा पर माल्यार्पण कर करते हुए अधिवक्ता जयप्रकाश मिश्रा ने कहा कि स्वामी जी के निधन को दशकों बीते लेकिन आज भी उनके आदर्श और कथन उसी तरह से जीवंत हैं और उनके आदर्श हमें शिक्षा, संस्कृति आदि का पाठ पढ़ाते हैं। अपील किया कि सनातन संस्कृति की उदारता और भव्यता का पूरे विश्व मे परचम लहराने वाले स्वामी विवेकानंद जी को आज के युवा अपना आदर्श बना कर उनकी राह पर चलने का प्रयास करें। इसके पश्चात पार्क में स्वामी विवेकानंद की स्मृति में अशोक का एक पौधा भी रोपा गया। इस मौके पर शिवाजी मिश्र, कृष्णानंद सिंह, ओमकार सिंह, रामपाल सिंह, प्रेमशंकर मिश्र, शर्मा रावत, संजय भारती, जितेंद्र सिंह आदि मौजूद थे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< पेड़ से लटककर कर युवक ने दी जान, लटकती लाश देख उल्टे पांव भागीं किशोरियां
लंबे समय से फरार था दुष्कर्म का आरोपी, घर से पुलिस ने दबोचा >>