गोरखपुर-वाराणसी फोरलेन : हाईकोर्ट में गए काश्तकारों की जमीनों का मुआवजा करने पहुंचे डीएम, कराएंगे नापी





सैदपुर। राजमार्ग 29 पर बन रहे वाराणसी-गोरखपुर फोरलेन के तहत औड़िहार से नसीरपुर तक बनाए जा रहे बाईपास में जमीनों के अधिग्रहण को लेकर मंडलायुक्त के निर्देश पर गुरूवार को जिलाधिकारी के. बालाजी ने जमीनों का स्थलीय निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने काश्तकारों से भी बात की। औड़िहार से नसीरपुर तक बन रहे बाईपास मार्ग में जमीन देने वाले कई काश्तकारों को मुआवजे संबंधी शिकायत है। इसी संदर्भ में औड़िहार खुर्द में 7 काश्तकार मुआवजा वृद्धि के लिए हाईकोर्ट में गए हैं। जिसके बाद मंडलायुक्त ने जिलाधिकारी के. बालाजी से कहा कि वो स्थलीय निरीक्षण करें और अगल काश्तकारों संग गलत हुआ है तो उन्हें मुआवजा दिया जाए और अगर विभाग अपनी जगह सही है तो निर्माण कराया जाए। जिसके बाद डीएम वहां पहुंचे। पहले उन्होंने काश्तकारों को डाक बंगले में बुलाकर विस्तृत वार्ता की। वहां से वो मौके पर पहुंचे और वहां की स्थिति जानीं। इसके पश्चात वाद दाखिल करने वाले किसानों की जमीन के आस पास की जमीनों का विक्रय रेट जानने के साथ ही कुछ दिनों के अंदर बिकी जमीनों के रेट के बारे में जानकारी ली। एसडीएम डा. वेदप्रकाश मिश्र ने बताया कि जिलाधिकारी द्वारा बातचीत के लिए औड़िहार के अलावा औड़िहार खुर्द, औड़िहार कलां, रामतवक्का, सैदपुर आदि गांव के काश्तकारों को बुलाया गया था। बताया कि बैठक में उन्होंने उनकी समस्याओं को सुनने के साथ ही भरोसा दिया कि उनकी शिकायत पर गंभीरता से कार्यवाही की जा रही है। वहीं औड़िहार खुर्द के काश्तकारों ने बताया कि जिलाधिकारी द्वारा भरोसा दिया गया है कि वो कल आकर विवादित सड़क की नापी कराएंगे। बताया कि नापी उनके नक्शे में दर्ज गोमती मुहाने के आधार पर होगी। इस मौके पर एनएचएआई के एसडीएम समेत लेखपाल धीरेंद्र सिंह व संबंधित क्षेत्रों के लेखपाल मौजूद थे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< विधायक सुभाष पासी की मानवता, विमान से भिजवाया चक्की मिल संचालक का शव
पेड़ से लटककर कर युवक ने दी जान, लटकती लाश देख उल्टे पांव भागीं किशोरियां >>