पुलिस की सुस्ती के चलते 5 गांवों में चोरों ने मचाया उत्पात, लाखों की चोरी कर दी पुलिस को चुनौती





मरदह। चोरों का हौसला इन दिनों पुलिस की लापरवाही के चलते काफी बढ़ गया है। जिसके चलते लगातार पूरे क्षेत्र में चोरी की घटनाएं बढ़ गई हैं। मामला थानाक्षेत्र का है जहां 5 गांवों में कुछ घरों समेत मंदिर में सेंधमारी कर लाखों के आभूषण समेत नकदी चोरों ने पार कर दिया। पहली घटना भिड़वल के चौहान बस्ती का है जहां पर सुरेंद्र चौहान के मकान में सेंध मारकर चोरों ने एक बक्सा तोड़कर उसमें से एक मंगलसूत्र, चांदी के 2 जोड़ी पायल व 10 हजार नकदी लेते गए। एक बक्सा साथ ले गए जो अगले दिन 200 मीटर दूर सीवान में मिला। दूसरी घटना तेजपुरा के सुभाष खरवार के मकान में हुई जहां सेंधमारी कर चोरों ने बक्सा तोड़कर उसमें से 60 हजार कीमत के सोने के दो टप्स, दो मंगलसूत्र, एक पैजनी, डाल का गहना व 10 हजार रूपया उड़ा दिया साथ ही एक बक्सा लेते गए। अगले दिन 500 मीटर दूर खाली बक्सा मिला। अगले दिन पता चला तो दोनों परिवार के लोगों के पैरों तले जमीन खिसक गई। वहीं तीसरी घटना महाहर धाम स्थित शिव मंदिर परिसर में स्थित शौचालय के ऊपर सौर ऊर्जा के लिए लगाए गए 4 सोलर पैनल चोरों ने उड़ा दिया। अगले दिन मंदिर समिति के कोषाध्यक्ष रामवचन सिंह ने दी। चौथी घटना सिंगेरा के समाधि बाबा मंदिर परिसर में हुई जहां चोरों ने सोलर पैनल व बैटरी उड़ा दिया। सूचना क्षेत्र पंचायत सदस्य राजीव यादव ने पुलिस को दी। पांचवीं घटना गोविंदपुर कीरत स्थित पुरानी कुटी मंदिर में लगे सोलर पैनल व बैटरी की हुई। पुजारी नेपाली दास ने पुलिस को दी।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< मां वैष्णों के दर्शन को गई थी मां और इधर बेटे की हो गई दर्दनाक मौत, मचा कोहराम
ट्रक के धक्के से हेडमास्टर समेत टेम्पो चालक घायल, गंभीर >>