मुझे इससे फर्क नहीं पड़ता कि कौन मेरे क्षेत्र का है, बस उसके अंदर का खून लाल होना चाहिए - विधायक सुभाष पासी





सैदपुर। क्षेत्रीय विधायक सुभाष पासी ने एक बार फिर से दरियादिली दिखाते हुए अपने विधानसभा के कोसों दूर प्रयागराज के हंडिया निवासी अधेड़ का शव मुंबई से विमान से भिजवाया है। सोमवार को शव पहुंचने पर परिजन रोते बिलखते ले गए। प्रयागराज के हंडिया निवासी हरिलाल पाल 52 मुंबई में गाड़ी चलाकर परिवार का भरण पोषण करते थे। रविवार को अचानक उन्हें हृदयाघात हुआ और अस्पताल ले जाने के दौरान उनकी मौत हो गई। इस जानकारी किसी तरह से सैदपुर के विधायक सुभाष पासी को हुई तो उन्होंने शव को भेजने का तत्काल इंतजाम किया और सोमवार को विमान से शव को भिजवाया। शव देख परिजन की चीख पुकार शुरू हो गई। 3 पुत्र व एक पुत्री के पिता हरिलाल की पत्नी हीरा देवी बार बार अचेत हो जा रही थी। विधायक ने बताया कि उन्हें इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता कि कौन उनके विधानसभा क्षेत्र का है। बस मुझे इस बात से फर्क पड़ता है कि मरने वाला मेरी तरह लाल खून वाला इंसान था और जैसे मेरे परिजन रोज मेरी राह देखते हैं वैसे उनके परिजन भी उनकी राह देखते हैं। अब मौत पर तो मेरा बस नहीं है लेकिन उनके शवों को अगर मेरे कारण उनके परिजन अंतिम बार देख लेते हैं तो इससे बड़ी बात मेरे लिए और कोई नहीं हो सकती। बताया कि बीते 3 दिनों 4 शव वो भिजवा चुके हैं।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< अंधेरे के चलते कुएं में गिरा युवक गंभीर रूप से घायल, छात्रनेता ने बचाई जान
संगठन की मजबूती के लिए हिंयुवा ने की बैठक >>