अरे! पूर्व दूरसंचार मंत्री मनोज सिन्हा पर बीएसएनएल के एसडीओ का ये कैसा आरोप??





गाजीपुर। क्षेत्र के बड़सरा में बीते काफी समय से खराब चल रहे बीएसएनएल के खराब नेटवर्क को लेकर शुक्रवार को अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा युवा का प्रतिनिधिमंडल जिलाध्यक्ष राजकुमार सिंह के नेतृत्व में दूरसंचार विभाग के टीडीएम से मिला और उन्हें उपकेंद्र के एसडीओ के खिलाफ पत्रक सौंपा। आरोप लगाते हुए कहा कि बीते 20 दिनों से बड़सरा में लगे टावर का नेटवर्क पूरी तरह से ध्वस्त हो चुका है। इसकी शिकायत जब एसडीओ से की गई तो उन्होंने टका से जवाब दिया कि जब से दूरसंचार मंत्री मनोज सिन्हा चुनाव में हारे हैं तब से टावर में मिलने वाले डीजल की आपूर्ति पूरी तरह से बंद हो गई है और सभी सुविधाओं समेत कर्मचारियों को वेतन मिलना भी बंद हो गया है। एसडीओ की इस बात को ग्रामीणों ने मोबाइल में रिकार्ड भी कर लिया है। इस बात की शिकायत टीडीएम से करते हुए महासभा के जिलाध्यक्ष ने कहा कि एसडीओ इस तरह की भ्रामक बातें फैलाकर न सिर्फ लोगों को गुमराह कर रहे हैं बल्कि रोज वो शराब के नशे में धुत रहते हैं। कहा कि डीजल न उपलब्ध होने का सारा खेल एसडीओ और स्थानीय टावर संचालकों के बीच होता है। वो दोनों मिलीभगत करके डीजल बेच देते हैं और ठीकरा हार जाने वाले पर फोड़ रहे हैं। इस पर टीडीएम से शिकायत पत्र लेकर भरोसा दिया कि इस मामले में जांच कराकर कार्रवाई की जाएगी। इस मौके पर हैप्पी सिंह, हर्ष सिंह, विशाल सिंह, गर्वजीत सिंह, पुष्कर सिंह, विक्रम प्रताप सिंह, गोलू सिंह, खरमंडल सिंह, मुकुल सिंह, अंकुर सिंह, प्रदीप सिंह आदि मौजूद थे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< विधायक सुभाष पासी ने मुंबई से भिजवाया गैर विधानसभा के दुकानदार का शव
नकली खोआ का कारोबार रोकने में प्रशासन हुआ फेल, नकली खोआ खाकर दर्जनों को हुई फूड प्वायजनिंग >>