शताब्दी न्यूज इफेक्ट : अब बदले जाने लगे जानलेवा हो चुके जर्जर पोल, लोगों ने दिया पोर्टल को धन्यवाद



अमित सहाय



बहरियाबाद। कस्बे में काफी लंबे समय से जर्जर पोल व तारों के दिन अब बहुरने वाले हैं। शताब्दी न्यूज की पहल के बाद विभाग की कुंभकर्णी नींद आखिरकार खुल गई और अब क्षेत्र में नए पोल लगाकर उन पर तार लगाने का काम शुरू कर दिया गया। जिसे देख क्षेत्रवासियों में खुशी का माहौल है। उन्होंने शताब्दी न्यूज व पोर्टल के प्रतिनिधि को धन्यवाद देते हुए आभार जताया है। बीते 30 मई को शताब्दी न्यूज ने क्षेत्र में जर्जर पोल व तारों की समस्या को लेकर ‘‘सड़क से महज 5 फीट ऊपर गुजर रहा 11 हजार वोल्ट का तार, विभाग कर रहा किसी हादसे का इंतजार’’ शीर्षक से खबर प्रमुखता से प्रकाशित की थी। जिसके बाद विभाग पर खबर का असर हुआ और एक जमाने से जानलेवा बने जर्जर खम्भों के बगल में एक नया बिजली का खम्भा बीते बुधवार को लगा दिया गया। जिसके बाद लोगों को उम्मीद है कि जल्द ही विभाग द्वारा उक्त नये खम्भों पर तार इत्यादि लगाकर आपूर्ति भी शुरू कर दी जाएगी। कस्बा निवासी सचिन श्रीवास्तव, रामाश्रय मद्धेशिया, शब्बू आलम, राधेश्याम जायसवाल आदि ने शताब्दी न्यूज को श्रेय देते हुए कहा कि जब तक ये समस्याएं प्रकाशित नहीं की जाती हैं तब तक विभाग समस्याओं की तरफ देखना भी मुनासिब नहीं समझता है। गौरतलब है कि एक जमाने से कस्बा स्थित रामाश्रय मद्धेशिया की दुकान के सामने बिजली का खम्भा जर्जर होने के कारण झुककर लगभग 60 अंश के कोण पर किसी तरह से टिका हुआ है। स्थिति ये है कि उक्त खम्भे पर लाइन मैन भी चढ़ने से घबराते है। इस खम्भे पर आये दिन जर्जर तारों के जलने व टूटने से फाल्ट आदि से आपूर्ति बाधित रहती है। इसके अलावा कस्बे के बीच बाजार स्थित कबीर चौक से पश्चिम जाने वाले मार्ग पर लगा पोल जो ऊपर से पूरी तरह जर्जर होकर किसी तरह मात्र सरिया के सहारे खतरनाक स्थिति में खड़ा है। हैरत की बात ये है कि उस पोल से 11 हजार वोल्ट का हाईटेंशन तार का करंट गुजरता है फिर भी विभाग अब तक सोया था। इस बाबत जेई मनोज पटेल ने बताया कि अभी जर्जर खम्भों को ही बदला जा रहा है। जल्द ही उस पर से आपूर्ति सुचारू कर दी जाएगी। बताया कि जर्जर तारों को बदलने के लिए भी कार्यवाही की जा रही है।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< श्रद्धांजलि देने शहीद महेश के घर पहुंची सदर विधायक, ढाढस बंधाते हुए परिजनों से मांगी माफी
विश्व योग दिवस पर इन स्थानों पर भाजपा लगाएगी शिविर >>