खाली पड़े प्रधान के घर से चोरों ने उड़ाए नकदी समेत 7 लाख के जेवर, जाते जाते राइफल व कारतूस भी उड़ाया





नंदगंज। करंडा थानाक्षेत्र के रसूलपुर गांव में बुधवार की रात चोरों ने ग्राम प्रधान का घर खंगाल दिया और घर से करीब 1 लाख की नकदी समेत 6 लाख के के जेवरों आदि पर हाथ साफ कर दिया। जाते जाते चोर साथ में लाइसेंसी राइफल व कारतूस भी उठा ले गए। हालांकि अगले दिन राइफल कुछ दूरी पर मिल गई। बुधवार को रसूलपुर निवासिनी ग्राम प्रधान सुमित्रा यादव पत्नी बैजनाथ यादव परिवार संग कहीं बाहर गई हुई थीं। इस बीच देररात किसी समय चोरों ने घर में घुसकर आलमारी व बक्से का ताला चटकाकर उसमें रखे करीब 1 लाख रूपयों की नकदी समेत 6 लाख के कीमती जेवरों, कपड़ों आदि उड़ा दिया। इसके बाद एक बक्से में रखे 315 बोर के लाइसेंसी राइफल समेत 15 जिंदा कारतूस भी साथ लेते गए। अगले दिन घटना का पता चलने पर परिजनों के पैरों तले जमीन खिसक गई। उनकी सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मौका मुआयना किया लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। हालांकि घर से करीब 500 मीटर दूर झाड़ियों में चोरी गई राइफल फेंकी हुई मिल गई लेकिन कारतूस नहीं मिला। एसओ ने कहा कि तहरीर के आधार पर मुकदमा कायम कर तफ्तीश की जा रही है। जल्द ही खुलासा कर दिया जाएगा।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< मासूम ट्विंकल के हत्यारों को फांसी दिलाने के लिए हिंदु युवा वाहिनी ने निकाला कैंडल मार्च
बेटी के बारात की जगह घर में आई पिता की कटी हुई लाश, दर्दनाक मौत से मचा कोहराम >>