डीजे पर गाना बंद कराना पड़ा महंगा, बारातियों ने दुल्हन के दादा को किया घायल, पुलिस ने करवाए फेरे





खानपुर। थानाक्षेत्र के फरिदहां गांव में बुधवार को डीजे पर गाना बजाने को लेकर बारातियों और घरातियों के बीच जमकर मारपीट हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस व गांव के वरिष्ठ लोगों के हस्तक्षेप के बाद शादी सम्पन्न कराई गई। फरिदहां गांव के शशिकान्त राम की बेटी की शादी के लिये कौड़िया गांव से बुधवार की रात में बारात आयी थी। देररात करीब 9 बजे बारात पहुंची तो बाराती युवक नशे में धुत होकर डीजे पर नाचने लगे। तभी दुल्हन के चाचा संदीप ने जाकर बाराती युवकों से डीजे बंदकर उन्हें नाश्ता करने के लिये कहा। ये बात नशे में धुत उन युवकों को नागवार गुजरी और उन्होंने संदीप को भला बुरा कहते हुए धक्का देकर गिरा दिया। जिसके बाद दुल्हन पक्ष के लोग भी नाराज हो गये और तभी दुल्हन के बाबा रामबदन ने कुछ युवकों के साथ जाकर डीजे बन्द करा दिया। जिससे उक्त बाराती और आक्रोशित हो गए। कुछ ही देर में दोनों पक्षों के बीच जमकर मारपीट होने लगी। जिसमें बुजुर्ग रामबदन भी चोटिल हो गये। मामला गम्भीर होते देख किसी ने पुलिस को सूचना दे दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने बीच बचाव कर ग्रामीणों के सहयोग शादी सम्पन्न कराई।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< पेट्रोल पंप पर सिगरेट पीने से मना किया तो अगले दिन पंप लूटने आ गए मनबढ़, गए जेल
मासूम ट्विंकल के हत्यारों को फांसी दिलाने के लिए हिंदु युवा वाहिनी ने निकाला कैंडल मार्च >>