‘मानो तो मैं गंगा मां हूं’ के जीवंत मंचन पर झूम उठे श्रद्धालु, गंगा आरती कर उठाया पुण्य
सैदपुर। गंगा दशहरा पर्व के मौके पर बुधवार की देररात नगर के रामघाट पर पुजारी विदेशी बाबा द्वारा गंगा आरती के साथ ही नाटक का भी आयोजन किया गया। इस दौरान देररात गंगा आरती के पश्चात वाराणसी से आई प्रसिद्ध वाल्मिकी टीम द्वारा नाटक व नृत्य प्रस्तुत किए गए। जिसमें उन्होंने मानो तो मैं गंगा मां हूं जैसे गीत पर गंगा संरक्षण के लिए जीवंत नाटक का मंचन कर लोगों की खूब तालियां व वाहवाही बटोरी। इसके बाद उन्होंने गणेश वंदना, कृष्ण राधा के साथ नृत्य व गीत आदि प्रस्तुत किया। देररात तक चले कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि पूर्व चेयरमैन राजेंद्र यादव व कोतवाल बलवान सिंह ने किया। इस मौके पर चौकी इंचार्ज राकेश त्रिपाठी, लेखपाल धीरेंद्र सिंह, जफर एडवोकेट, युवा शक्ति संघ के सुनील यादव, रामकुंवर कमलापुरी आदि मौजूद थे।