प्रभात फेरी निकालकर संचारी रोगों के प्रति जागरूक करेंगे स्कूली बच्चे, स्कूलों में दो दिन अनुपस्थित होने वाले बच्चों की होगी निगरानी





गाजीपुर। 10 से 22 जून तक चलाया जाने वाला संचारी रोग नियंत्रण अभियान अब 1 से 15 जुलाई तक चलाया जाएगा। इस बाबत शुक्रवार को मुख्य विकास अधिकारी हरिकेश चौरसिया की अध्यक्षता में एक दिवसीय अंतर विभागीय बैठक राइफल क्लब में आयोजित की गई। जिसमें संचारी रोग पर नियंत्रण रखने के उपाय और आमजन में जागरूकता फैलाने को लेकर चर्चा की गयी। सीडीओ ने विभिन्न विभागों द्वारा की जाने वाली गतिविधियों के बारे में जानकारी ली और बताया कि ग्राम स्तर पर स्कूली छात्रों द्वारा प्रभात फेरी निकाली जाएगी तथा उन हैंडपंपों को चिह्नित किया जाएगा जिनसे गंदा पानी आ रहा हो। इसके बाद इनके स्थान पर नए हैंडपंप लगाए जाएंगे और उनके टूटे-फूटे प्लेटफार्म की मरम्मत भी कराई जाएगी। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ जीसी मौर्य ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा दिमागी बुखार के विषय में आशा, एएनएम और आंगनबाड़ी के माध्यम से जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है तथा नियमित टीकाकरण के अंतर्गत बच्चों को दिमागी बुखार का टीका भी लगाया जा रहा है। वहीं जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ आरके सिन्हा ने बताया कि नगर पालिका व स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से नगर में साफ-सफाई, लार्वा साइडर छिडकाव व फोगिंग कराई जाएगी। जिला मलेरिया अधिकारी डॉ बेदी यादव ने बताया कि स्कूलों के अध्यापकों को प्रशिक्षित कर बच्चों को प्रतिदिन दिमागी बुखार के बारे में बताया जाएगा तथा 2 दिन से अधिक अनुपस्थित होने वाले बच्चों पर स्कूल प्रबंधन समिति के माध्यम से निगरानी रखी जाएगी। साथ ही विद्यालय में प्रार्थना के समय दिमागी बुखार से बचाव हेतु संदेश भी दिये जाएंगे। इन सभी बातों को लेकर ब्लॉक स्तर पर सभी नोडल टीचरों की बैठक कर उन्हें प्रशिक्षण दिया जा चुका है। इस दौरान बच्चों को ‘क्या करें’ और ‘क्या न करें’ के बारे में भी बताया जाएगा। अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ एसपी पाल ने बताया कि डेंगू रोग साफ और रुके हुए पानी से पनपता है। इसके लिए घरों व उसके आसपास पानी एकत्र न होने दें। साथ ही नारियल की खोल, टूटे-फूटे बर्तन, टायर में एकत्रित पानी को गिरा देना चाहिए। कूलर और फ्रिज की ट्रे को सप्ताह में एक बार जरूर साफ कर ताजा पानी भरना चाहिए। इसके लिए रविवार को ड्राई डे तथा ‘हर रविवार मच्छर पर वार’ द्वारा डेंगू रोग से बचा जा सकता है। इस दौरान बैठक में सभी सामुदायिक व प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षक व प्रभारी चिकित्सा अधिकारी, मुख्य चिकित्साधीक्षक डॉ एसएन प्रसाद के साथ ही संबंधित विभागों के विभागीय अधिकारी भी उपस्थित थे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< राह चलते मिठाई कारीगर से लूटने लगे रूपए, असफल होने पर सीने में मार दिया चाकू
मुख्यमंत्री व प्रधानमंत्री पर आपत्तिजनक टिप्पणी युवक को पड़ी भारी, गया जेल >>