दो वर्ष से लापता वृद्ध की संदिग्ध हालत में रेलवे ट्रैक पर मिली लाश





सैदपुर। स्थानीय थाना क्षेत्र के चकिया मसोन गांव के पास औड़िहार गोरखपुर रेलवे लाइन के किनारे बुधवार की सुबह संदिग्ध परिस्थिति में पुलिस को वृद्ध का शव मिला। शव को थाने लाने के बाद उसकी तलाशी ली गई, जिससे प्राप्त मोबाइल नंबर के आधार पर पुलिस ने उसकी शिनाख्त की और मृतक के परिजनों को घटना की सूचना दी। बुधवार की सुबह मसोन गांव के ग्रामीणों ने गांव के पास स्थित रेलवे लाइन के किनारे एक वृद्ध का शव देखा। जिसके बाद ग्रामीणों ने इसकी सूचना ग्राम प्रधान बांसुरी कन्नौजिया को दिया। प्रधान से मिली सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में ले लिया। शव को थाने ले आने के बाद उसके पास से मिले मोबाइल नंबर पर पुलिस ने परिजनों को सूचना दी। कोतवाल बलवान सिंह ने बताया कि मृतक की शिनाख्त चितबड़ागांव थाना क्षेत्र के कोढ़री गांव निवासी बाढ़ु राजभर 60 के रूप में हुई है। कहा मृतक के परिजनों को इसकी सूचना दे दी गई है, उनके आने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया जाएगा। वही मोबाइल से संपर्क करने पर मृतक बाढ़ु राजभर के पुत्र उपेंद्र राजभर ने बताया, कि पारिवारिक कलह से पिताजी दो वर्ष पूर्व घर छोड़कर कहीं चले गए थे। जिसके बाद से ही उनकी तलाश की जा रही थी।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< बेटी के जन्म के बाद दहेज मांगने लगा हैवान पति, न देने पर दे रहा जलाने की धमकी, पुलिस भी नहीं कर रही कार्रवाई
नियमित टीकाकरण को ऐसे अमली जामा पहनाएगा स्वास्थ्य विभाग, बनाई कार्य योजना >>