लोस चुनाव में सुरक्षा व्यवस्था के लिए गैरजनपदों की सीमाएं सील





खानपुर। लोकसभा चुनाव के अंतिम चरण को शुरू होने में सिर्फ कुछ ही घंटे शेष हैं। ऐसे में सुरक्षा व्यवस्था माकूल करने के लिए पुलिस ने तैयारी कर ली है। इस बाबत पुलिस ने थानाक्षेत्र में प्रवेश करने वाले सभी गैर जनपदीय मार्गों को सील कर दिया गया है। वहीं वाराणसी से आने वाले खरौना और भुजाड़ी, जौनपुर से आने वाले साईं की तकिया, आजमगढ़ से आने वाले बंगाली टोला नसीरपुर और जगदीशपुर में रास्ते को बैरिकेडिंग कर पूरी तरह से बंद कर दिया है। इस दौरान आने वाले हर व्यक्ति की सघन जांच की जा रही हैं। एसओ जितेंद्र दुबे ने बताया कि किसी भी तरह की अराजक स्थिति से निबटने के लिए हम सक्षम हैं। अपील किया कि इस दौरान अफवाहों से बचें।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< बाइक सवार से लिफ्ट लेना पड़ा भारी, पुलिस का डर दिखाकर उचक्के ने उड़ाए 65 हजार
लोस चुनाव : नहीं मिले साधन तो किराया देकर बाइकों से गंतव्य तक पहुंचे राहगीर >>