अर्धसैनिकों बलों ने किया फ्लैगमार्च, बूथों का जायजा लेकर ग्रामीणों से पूछा उनके अनुभव





खानपुर। लोकसभा चुनाव के अंतिम चरण में मतदाताओं को भयमुक्त करने के लिए बुधवार को अर्धसैनिक बलों संग पुलिसकर्मियों ने क्षेत्र के मौधा, अनौनी, सिधौना, खानपुर आदि गांवों व बाजारों में रूटमार्च किया। इसके साथ ही आईटीबीपी के जवानों ने पूरे दिन थानाक्षेत्र के लगभग सभी बूथों का भी दौरा किया। बटालियन का नेतृत्व कर रहे एसआइ मानसचंद ने ग्रामीणों से बातकर उन्हें निर्भिक होकर अधिक से अधिक वोटिंग करने के लिए घरों से निकलने और अन्य लोगो को भी साथ लेकर आने की अपील की। इसके साथ ही उनसे वोटिंग के दिन आने वाली समस्याओं के बारे में व पिछले चुनावों के अनुभव की भी जानकारी ली। खानपुर थानाध्यक्ष जितेंद्र दुबे ने सभी को सावधान रहकर अफवाहों से दूर रहने की हिदायत देते हुए कहा कि कोई व्यक्ति किसी भी प्रकार की आपत्तिजनक या संदेहास्पद स्थिति में दिखे तत्काल हमें सूचित करें।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< रफ्तार का कहर : टै्रक्टर ट्रॉली पलटने से युवक की दर्दनाक मौत
गाजीपुर की प्रतिष्ठित सीट को जिताने के लिए गाजीपुर में भाजपा ने झोंकी ताकत, पूर्व सांसद धनंजय सिंह ने किया जनसंपर्क >>