संविधान के साथ लोकतंत्र पर मंडरा रहा खतरा, भाकपा की बैठक में वक्ताओं ने की चर्चा





नंदगंज। भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी ब्लॉक कमेटी देवकली की बैठक पश्चिमी रेलवे क्रॉसिंग स्थित हनुमान मंदिर प्रांगण में संपन्न हुई। बैठक को संबोधित करते हुए पार्टी के जिला सचिव अमेरिका सिंह यादव ने कहा कि आज देश के संविधान, लोकतंत्र, धर्मनिरपेक्षता पर गंभीर खतरा मंडरा रहा है। सरकार सबको शिक्षा, सबको काम, समेकित विकास की बात न करके सांप्रदायिक, भ्रामक राष्ट्रवाद, भावनात्मक मुद्दों पर लगातार चुनाव प्रचार में लगी हुई है। जनता के असल मुद्दों पर चर्चा ही नहीं हो रही है पूंजीवादी दल केवल सत्ता प्राप्ति के लिए गैर जरूरी चीजों एवं गठबंधन की बातें कर रहे हैं। वहीं भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी संविधान को क्रियान्वित कराने, रोजगार को मौलिक अधिकार में शामिल कराने, समान शिक्षा व स्वास्थ्य की गारंटी के साथ ही किसानों, छात्रों, नौजवानों, मजदूरों एवं शोषित-पीड़ित जनता की खुशहाली के लिए शहीदे आजम भगत सिंह के सपनों को पूरा करने हेतु समतामूलक समाज की स्थापना के लिए काम कर रही है, यही इसकी संकल्पबद्धता है। पार्टी चुनाव में तानाशाही, फासिस्ट, जनता विद्रोही, आजादी के साथ भीतरघात करने वाली शक्तियों को पराजित करने का काम करेगी अस्तु मजबूत कम्युनिस्ट पार्टी के निर्माण के लिए तन मन धन से जुट जाने की आवश्यकता है। ब्लॉक मंत्री बच्चेलाल यादव ने समस्या मूलक एवं संगठन संबंधी एजेंडा प्रस्तुत किया। जिसमें स्वर्गीय सरजू पांडेय (स्वाधीनता सेनानी) के पुत्र डॉ. भानुप्रकाश पांडेय ने उनके अधूरे लक्ष्य को पूरा करने का संकल्प दोहराया। इसमें गहन विचार विमर्श के उपरांत शाखाओं को सक्रिय करने तथा गाजीपुर जनपद के सर्वांगीण विकास के लिए नंदगंज सिहोरी शुगर कंपनी प्राइवेट लिमिटेड को चालू कराने, कृषि उत्पाद पर आधारित उद्योग धंधे लगवाने, अफीम की खेती शुरु करने की अनुमति दिलाने, पशुओं के खरीद बिक्री पर रोक समाप्त करने, भ्रष्टाचार रोकने एवं गांव को समुन्नत करने के लिए अच्छी सड़कें, स्कूल, स्वास्थ्य केंद्र, शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने की मांग शासन प्रशासन से की गई। बैठक में डॉ. भानुप्रकाश पांडेय, रामराज बिंद, अबू नसर, रामसहाय बिंद, बेचू कश्यप, चंद्रशेखर वर्मा, वहीद अंसारी, लौटू बिंद, शंभू कन्नौजिया, सिरताज बनवासी, सुरेश बिंद आदि उपस्थित थे। अध्यक्षता राजनाथ सिपाही ने तथा संचालन अमेरिका सिंह यादव ने किया।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< गेहूं की फसल जलाने के पुराने के विवाद को लेकर मनबढ़ों ने वृद्धा व उसकी बेटी समेत 8 वर्ष के मासूम पर बोला हमला
मां तपेश्वरी के पूर्व छात्र रहे हैं आईएएस परीक्षा पास करने वाले रंजीत कुमार, विद्यालय परिवार ने जताई खुशी >>