करंडा : पुरैना में नाले पर पंचायत भवन का पिलर बनाकर उतारे गए थे 2 लाख, अब नए प्रधान ने दूसरी जमीन पर बनवाया पंचायत भवन
करंडा। क्षेत्र के पुरैना गांव में पूर्व में सरकारी जमीन न होने के बावजूद ग्राम प्रधान के मेहनत और संघर्ष से बहुद्देशीय पंचायत भवन बनकर तैयार हो गया है। हुआ ये कि काफी समय पूर्व नाले पर ही पंचायत भवन का पिलर बनवाकर दो लाख रूपए से अधिक धन उतार लिया गया था। जहां उक्त पंचायत भवन के लिए पिलर बना था, वो पिलर भी नाले में था और वहां आने-जाने के लिए भी रास्ता नहीं था। अब जब गांव में सत्ता बदली और विनोद राय प्रधान बने तो उनके सामने ये समस्या आई। सेना से रिटायर होकर चुनाव लड़कर प्रधान बने विनोद ने एक निजी जमीन को पंचायत भवन के नाम से खरीदा और उस पर सचिवालय का निर्माण करवाना शुरू कर दिया। क्योंकि अधिकारियों का निर्देश था कि जब तक पंचायत भवन नहीं बनवाया जाएगा, तब तक कोई अन्य विकास कार्य नहीं हो पाएगा। जिसके बाद अब पंचायत भवन बनकर तैयार हो गया है। वहीं इस मामले में प्रधान विनोद ने बताया कि मेरे विरोधियों ने मुझे खुले तौर पर कहा था कि आप पंचायत भवन बनवाकर तो दिखाये। लेकिन ग्रामीणों व डीपीआरओ अंशुल मौर्य के सहयोग से ये बहुद्देशीय पंचायत भवन बन चुका है। उन्होंने दावा करते हुए कहा कि जो पूर्व में पंचायत भवन का पिलर बनाकर सरकारी धन का दुरूपयोग करते हुए धन उतारा गया है, उसके लिए आज भी करीब ढाई लाख रूपए की रिकवरी है।