सैदपुर : शानदार पहल! दौलतपुर में 111 पौधे रोपकर बनाया पहला पंचतत्व गांव, दिसंबर तक जिले में 15 गांव बनेंगे पंचतत्व गांव
सैदपुर। क्षेत्र के दौलतपुर गांव में पंचतत्व फाउंडेशन व भारत बोध संस्थान के तत्वावधान में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जहां पर 111 पौधों को रोपित करके दौलतपुर गांव को गाजीपुर जिले का पहला पंचतत्व गांव बनाने व इसी आधार पर 15 अन्य पंचतत्व गांवों को चिह्नित करके आगामी दिसंबर माह से कार्य शुरू करने का निर्णय लिया गया। इस दौरान कार्यक्रम में गांव की मिट्टी, गांव का जल, गांव की कृषि, गांव की संस्कृति के संरक्षण का संदेश दिया गया। कहा कि गांव के विकास के लिए ये एक सांस्कृतिक संकल्पना है। इसके पहले चरण में पंचवटी के पौधों को लगाकर गांव की वायु और जल को ठीक किया जा रहा है। भारत अध्ययन संस्थान के जिला प्रभारी राजकिशन ने बताया कि पंचतत्व गांव पंचमाता अर्थात अपनी माता, धरती माता, गंगा माता, तुलसी माता और गौ माता के सेवा के संकल्प से संरक्षित होंगे। इस मौके पर अध्यक्षता अनिल कुमार व संचालन दुर्गेश कुमार ने किया।