देवकली : सिहोरी की शराब फैक्ट्री से बीते एक माह से आ रही भीषण आवाज से कई किमी दूर तक गांवों के लोगों का बुरा हाल





देवकली। नंदगंज के सिहोरी स्थित शराब फैक्ट्री से बीते करीब एक माह से बेहद तेज आवाज आ रही है, जिसके चलते स्थानीय लोगों का बुरा हाल है। ये आवाज सिर्फ गांव में ही नहीं सुनाई देती बल्कि कई किमी दूर से ये तेज आवाज सुनाई देती है। इस आवाज के चलते लोगों का बुरा हाल है। इस बाबत जिपं सदस्य देवेन्द्र यादव टिंकू ने बताया कि इस फैक्ट्री से निकलने वाली आवाज गांव सहित हकीमपुर, देवसिंहा, रामपुर बंतरा, सिहोरी, अतरसुआ, बरठी आदि गांवों तक आसानी से सुनाई दे रही है। जिसके चलते इन गांवों के लोगों का रात में सोना भी मुश्किल हो रहा है। लोग रात में सो तक नहीं पा रहे हैं। सबसे अधिक समस्या अधिक उम्र के बुजुर्गों को हो रही है। साथ पढ़ाई करने वाले बच्चों के सामने भी स्थिति विकट है। उन्होंने जिम्मेदारों से मांग किया कि इस तेज व अंजान आवाज को रोकने के लिए आवश्यक कदम उठाया जाए, अन्यथा कई गांवों के लोग धरना प्रदर्शन करेंगे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< सैदपुर : नवागत सीएमओ ने सीएचसी का किया औचक निरीक्षण, गंदगी देख हुए नाराज, टेलीमेडिसिन में नोडल नियुक्त करने का निर्देश
देवकली : अराजक तत्वों ने भरत मिलाप बीतते ही रामलीला कक्ष में लगाई आग, करीब एक लाख रूपए के रामलीला के सामान जलकर राख >>