नंदगंज : 12वीं के बच्चे की ऐसी संवेदनशीलता, वृद्धाश्रम व दिव्यांगजनों के स्कूल में जाकर मनाया अपना जन्मदिन, लिया आशीर्वाद





नंदगंज। शिक्षा व्यक्ति को मानसिक रूप से मजबूत और व्यवहारिक रूप से उदार बनाते हुए नकारात्मक विचारों को नष्ट कर सकारात्मक ऊर्जा प्रदान करती है। इसी क्रम में नंदगंज के रेनबो मॉडर्न स्कूल में कक्षा 12वीं के छात्र श्रेय बरनवाल की भावनाएं देखने को मिली। श्रेय बरनवाल ने अपना जन्मदिन हेतिमपुर के वृद्धाश्रम में जाकर वृद्धजनों संग मनाया। इसके बाद फतेउल्लाहपुर स्थित दिव्यांगजन विद्यालय में जाकर वहां दिव्यांग बच्चों के साथ केक काटकर अपना जन्मदिन मनाया। इसके बाद उनमें फल आदि का वितरण किया। श्रेय ने बताया कि कुछ दिन पूर्व वृद्धाश्रम जाने का अवसर मिला था और तभी निर्णय किया था कि अपना जन्मदिन उनके साथ ही मनाउंगा। प्रबंधक अरुण जायसवाल ने श्रेय की तारीफ करते हुए कहा कि बच्चों को भावनात्मक रूप से हर व्यक्ति से जुड़ा होना चाहिए। श्रेय ने एक शानदार मानक स्थापित किया है। उन्होंने अन्य बच्चों से भी वृद्धजनों व दिव्यांगजनों संग समय बिताने की अपील की। इस मौके पर श्रेय के पिता दिलीप बरनवाल आदि मौजूद रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< परिवार नियोजन सेवाओं को सुदृढ़ बनाने के लिए हर सेवा की करें रिपोर्टिंग, निजी चिकित्सकों संग स्वास्थ्य विभाग ने किया संवाद
जखनियां : लाभांश बढ़ाने व मानदेय निर्धारित करने की मांग के साथ कोटेदारों ने एसडीएम को सौंपा पत्रक >>