जखनियां : अपनी फरियाद सुनाने मुख्यमंत्री के जनता दरबार में जा रहे दिव्यांगों को पुलिस व नायब तहसीलदार ने स्टेशन पर रोका, कफन ओढ़कर लेट गए दिव्यांग
जखनियां। अपनी मांगें नहीं माने जाने से आक्रोशित होकर मुख्यमंत्री से मिलकर अपनी गुहार सुनाने के लिए जा रहे दिव्यांगजनों को नायब तहसीलदार व भुड़कुड़ा पुलिस फोर्स ने मंगलवार को जखनियां रेलवे स्टेशन पर ही रोक लिया। जिसके बाद आक्रोशित दिव्यांग वहीं पर कफन ओढ़कर धरना करते हुए लेट गए और एसडीएम को मौके पर बुलाने की मांग करने लगे। दिव्यांगों का नेतृत्व कर रहे अध्यक्ष कमलेश राम ने बताया कि बहरियाबाद क्षेत्र में रामविजय चौहान की जमीन पर दबंगों ने अवैध कब्जा कर लिया है। उक्त जमीन को खाली कराने के लिए पीड़ित सहित संगठन द्वारा बहरियाबाद थानाध्यक्ष सहित जखनियां एसडीएम से भी गुहार लगाई गई लेकिन किसी ने कोई कार्यवाही नहीं की। कई बार धरना तक किया गया लेकिन कुछ नहीं हुआ। आखिरकार विवश होकर हम अपने प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ को अपनी फरियाद सुनाने के लिए कृषक एक्सप्रेस से उनके जनता दरबार में जा रहे थे। इस बात की जानकारी स्टेशन मास्टर ने अधिकारियों को सूचना दे दी। सूचना मिलते ही भुड़कुड़ा पुलिस के साथ नायब तहसीलदार स्टेशन पर पहुंचे और हम सभी को ट्रेन में नहीं चढ़ने दिया। पुलिस द्वारा जबरदस्ती रोके जाने से आक्रोशित दिव्यांग कफन ओढ़कर प्लेटफॉर्म एक पर ही लेट गए और एसडीएम को मौके पर बुलाने की मांग करते हुए उनसे वार्ता को अड़ गए। इस मौके पर बृजमोहन, रामविलास, सोनी, किशन आदि रहे।