जखनियां : सार्वजनिक नाली व सड़क पर अतिक्रमण के विरोध में भाकपा ने तहसील में किया 5 दिवसीय धरना, दिया अल्टीमेटम





जखनियां। भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी ने तहसील परिसर में उपजिलाधिकारी कार्यालय के सामने दूसरे दिन भी धरना किया। कहा कि बीते दो वर्षों से धर्मागतपुर में दबंगों ने गांव में बहने वाली सार्वजनिक नाली व सड़क पर अतिक्रमण कर लिया है। जिसके चलते गांव के लोगों के सामने समस्या बनी हुई है। इसके लिए जिलाधिकारी से लगायत एसडीएम व तहसीलदार तक को पत्र दिया गया लेकिन कोई निराकरण नहीं हुआ। कहा कि ये 5 दिवसीय आंदोलन है। कहा कि अधिकारी अपने कर्तव्यों से विमुख हो गए हैं। भ्रष्टाचार में प्रशासन आकंठ डूब चुका है। शासन द्वारा आम लोगों के हित में लोकसेवकों की नियुक्ति हुई है। लेकिन उनकी अनदेखी के चलते खेतों की पैमाइश नापी में लेखपाल, कानूनगो धांधली कर रहे हैं, जिससे गांवों में विवाद बढ़ते जा रहे हैं। जिला सचिव जनार्दन राम ने कहा कि अगर 28 सितंबर के पूर्व तहसील प्रशासन ने इस समस्या का समाधान नहीं किया तो 28 सितंबर को व्यापक धरना प्रदर्शन किया जाएगा। इस मौके पर राज्य कार्यकारिणी सदस्य अमेरिका सिंह यादव, रामअवध, विजयबहादुर सिंह, फूलमैन, रामजन्म राम, योगेंद्र यादव, वीरेंद्र गौतम, हरिलाल, मोहन प्रसाद, मोहन यादव, राजेंद्र प्रसाद, अम्बिका चौहान, हरिनाथ प्रजापति आदि रहे। अध्यक्षता सुभाष राजभर एवं संचालन अवधनारायण ने किया।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< करीमुद्दीनपुर : पटरी पर युवती की लाश मिलने के मामले में उसकी मां ने लगाया युवक व उसके परिजनों पर हत्या का आरोप
जखनियां : दुर्गा पूजा समिति के अध्यक्ष बने रजनीकांत सिंह, राकेश बने संरक्षक >>