सैदपुर : बांग्लादेश में हिंदुओं संग अत्याचार के बीच आगामी क्रिकेट सीरीज को लेकर बवाल, हिंदू जनजागृति समिति ने पत्रक देकर की आयोजन रोकने की मांग





सैदपुर। बीसीसीआई द्वारा आगामी दिनों में बांग्लादेश के साथ टेस्ट व टी-20 क्रिकेट सीरीज के आयोजनों की घोषणा के बाद इसका हिंदू संगठनों ने विरोध शुरू कर दिया है। संगठनों का कहना है कि बीते दिनों तख्तापलट के बाद बांग्लादेश में वहीं की नई गठित सरकार के शह पर हिंदुओं का किस तरह से नरसंहार किया गया और हिंदू महिलाओं संग किस तरह से खुलेआम दुष्कर्म आदि की घटनाएं हुईं, ये बातें किसी से भी नहीं छिपी हैं। क्रिकेट न हो, इसी मांग को लेकर हिंदू जनजागृति समिति का प्रतिनिधिमंडल उपजिलाधिकारी रवीश गुप्ता से मिला और उन्हें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को संबोधित पत्रक सौंपा और पत्रक की प्रति बीसीसीआई सहित विदेश मंत्री व केंद्रीय खेल मंत्री को भी भेजा गया है। पत्रक देते हुए गोपाल पांडेय ने कहा कि बांग्लादेश में उस समय भी हिंदुओं पर अत्याचार किया गया था और आज भी किया जा रहा है। ऐसी परिस्थिति में बीसीसीआई ने बांग्लादेश के साथ आगामी 19 सितंबर से 3 टी-20 व 12 अक्टूबर से 2 टेस्ट मैचों की सीरीज भारत में ही खेलने की घोषणा की है। कहा कि भारत और बांग्लादेश के बीच ऐसे समय में इन मैचों का आयोजन हिंदुओं के जख्मों पर नमक छिड़कने का एक अपमानजनक तरीका है। मांग किया कि बांग्लादेश में हिंदुओं के खिलाफ होने वाले अत्याचार बंद होने तक बांग्लादेश के साथ एक भी मैच का आयोजन न हो और न ही किसी भी बांग्लादेशी कलाकारों के कार्यक्रम भारत में आयोजित किए जाएं। कहा कि एक तरफ बांग्लादेश में वहां के जिहादी वहां की नवगठित सरकार की शह पर हिंदुओं के घर जला रहे हैं, जमीन हड़प रहे हैं, हिंदु कर्मचारियों से जबरन इस्तीफा दिलवाकर उनके मुंह पर कालिख पोतकर उन्हें सड़क पर घुमा रहे हैं, हिंदु महिलाओं संग दुष्कर्म कर रहे हैं और यहां हमारी सरकार उनके क्रिकेट आयोजित करा रही है। कहा कि ऐसा किसी भी कीमत पर हमें स्वीकार्य नहीं है। इस मौके पर संजीव पांडेय, विनीत सिंह, नीलू सिंह, अजीत सिंह, मोहित मिश्र, शिवकुमार, सोनू पंडित, सोनू मौर्य आदि रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< जखनियां : 900 साल पुराने मठ में 2 माह से चल रहे महामंडलेश्वर के चातुर्मास महानुष्ठान की हुई पूर्णाहुति, देश भर गुरूपूजा को उमड़े श्रद्धालु
सैदपुर : मां की डांट से क्षुब्ध युवती ने पी लिया विषाक्त, हालत बिगड़ी >>