अराजक तत्वों ने खड़ी फसल में लगाई आग, दो बीघा गेहूं राख





जखनियां। भुड़कुड़ा कोतवाली क्षेत्र के तालगांव मोलनापुर में देरशाम बेसो नदी किनारे खड़ी गेहूं की फसल में अराजक तत्वों ने आग लगा दी। जब तक ग्रामीण वहां पहुंचकर आग पर काबू पाते करीब 2 बीघा फसल राख हो चुकी थी। बेसो नदी किनारे गांव के हरिकेश राम, लालजी राम, भोला, रविंद्र आदि के खेत हैं जिसमें उन्होंने गेहूं की बुआई की थी। उनकी खड़ी फसल में किसी अराजक तत्व ने आग लगा दी। फसल धू-धूकर जलने लगी तो शोर मचाते पहुंचे ग्रामीणों ने किसी तरह से आग पर काबू पाया लेकिन तब तक करीब दो बीघा फसल राख हो चुकी थी। घटना के बाद सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंची।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< छात्र अभिनंदन समारोह में चमकी मेधाएं, शील्ड देकर कोतवाल ने किया सम्मानित
जखनियां : डिजिटल दुनिया में पहुंचे परिषदीय स्कूल के बच्चे, स्मार्ट क्लास में बैठकर घूमेंगे दुनिया >>