यूपी अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के तहत चयनित 1334 अभ्यर्थियों में सीएम योगी ने वितरित किया नियुक्ति पत्र, गाजीपुर के भी 43 युवा हैं शामिल





गाजीपुर। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को लखनऊ के लोक भवन में आयोजित कार्यक्रम में मिशन रोजगार के तहत उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा नव चयनित 1334 अभ्यर्थियों में नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस दौरान गाजीपुर के भी 43 युवाओं को नियुक्ति पत्र दिया गया। जिसके बाद सभी ने पारदर्शी प्रक्रिया के तहत चयन पर मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया। लखनऊ के लोक भवन में आयोजित इस कार्यक्रम का जिले के कलेक्ट्रेट सभागार में सजीव प्रसारण किया गया। जिसे देखने के लिए जनप्रतिनिधि, अधिकारी आदि मौजूद रहे। सभी ने नव चयनित अभ्यर्थियों को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। बता दें कि प्रदेश भर में चयनित कुल 1334 अभ्यर्थियों में 43 अभ्यर्थी गाजीपुर के भी हैं। जिसमें प्रदेश मुख्यालय पर 27 को नियुक्ति पत्र दिया गया। वहीं गाजीपुर में कुल 16 युवाओं को नियुक्ति पत्र दिया गया। मुख्यमंत्री ने कहा कि वे अपने दायित्वों का पूरी निष्ठा व ईमानदारी से निर्वहन करें। उन्होंने नव चयनित सभी अभ्यर्थियों को बधाई भी दी। उन्होंने कहा कि पूरी निष्पक्षता व पारदर्शिता के साथ उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा यह नियुक्तियां की गई है। कहा कि वर्तमान सरकार धर्म, जाति व क्षेत्रवाद के आधार पर भेदभाव नहीं करती है। वर्तमान सरकार के कार्यकाल में सभी वर्ग, जाति व धर्म के साढ़े 6 लाख से अधिक युवाओं को पारदर्शी प्रक्रिया के तहत रोजगार मिला है। मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तर प्रदेश वन ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बनेगा। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश प्रगति पथ पर अग्रसर है तथा उत्तर प्रदेश देश का ग्रोथ इंजन बना है। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश देश की दूसरी बड़ी अर्थव्यवस्था है तथा जल्द ही देश की प्रथम अर्थव्यवस्था उत्तर प्रदेश बनेगा। सरकार हर चेहरे पर खुशी रहने का कार्य कर रही है, अगर कोई भी युवाओं की योग्यता व क्षमता के सामने अवरोध (बैरियर) बनेगा तो उसको बैरियर को हटाया व तोड़ा जाएगा तथा भ्रष्टाचार फैलाने वालों की संपत्ति जब्त की जाएगी। उन्होंने बताया कि उत्तर प्रदेश को 40 लाख निवेश के प्रस्ताव प्राप्त हुए हैं। उत्तर प्रदेश सरकार धनराशि का उपयोग जनता के साथ लोक कल्याणकारी कार्यों पर करती है। प्रदेश में चार अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट है तथा देश का सबसे बड़ा अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट जेवर गौतम बुद्ध नगर में बन रहा है। वर्ष 2047 तक भारत विकसित भारत बनेगा और प्रधानमंत्री मोदी की परिकल्पना साकार होगी। जिलाधिकारी आर्यका अखौरी ने कहा कि बुधवार को प्रदेश में 1334 अभ्यर्थियों को 12 से अधिक विभागों में अवर अभियंता व अन्य पदों पर नियुक्ति उपरान्त नियुक्ति पत्र प्राप्त हुए हैं। इन चयनित अभ्यर्थियों में 43 अभ्यर्थी जनपद के भी हैं। जिनमें से 4 को सिंचाई एवं जल संशाधन विभाग, 4 को आवास एवं शहरी नियोजन विभाग, 13 को ग्रामीण अभियन्त्रण विभाग, 13 को नगर विकास विभाग व 9 को लोक निर्माण विभाग में नियुक्ति मिली है। बताया कि जनपद के चयनित 27 अभ्यर्थियों को लखनऊ के कार्यक्रम में नियुक्ति पत्र प्राप्त हुए हैं। इस मौके पर नपा अध्यक्ष सरिता अग्रवाल, सीडीओ संतोष कुमार वैश्य, डीडीओ सुभाष चन्द्र सरोज आदि रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< गाजीपुर : जिलाध्यक्षों व जिला प्रभारी ने दलित बस्ती में अभियान चलाकर सैकड़ों लोगों को दिलाई भाजपा की सदस्यता
गाजीपुर : शादी का झांसा देकर नाबालिग संग दुष्कर्म करने का आरोपी गिरफ्तार >>