सादात : 43 बच्चों में वितरित किया गया टैबलेट





सादात। प्रदेश के युवाओं के तकनीकी सशक्तिकरण हेतु प्रदेश सरकार द्वारा चलाए जा रहे महत्वाकांक्षी योजना के तहत शिशुआपार स्थित माँ काली आदर्श आईटीआई कालेज में बुधवार को टैबलेट का वितरण किया गया। इस दौरान प्रबंधक व नोडल प्रद्युम्न राय, नामित अधिकारी रमेश राम, बीडीसी डिम्पल गुप्ता आदि ने टैबलेट वितरण किया। प्रबंधक ने कहा कि यह टैबलेट आप लोगों को प्रदेश सरकार द्वारा इसलिए दिया जा रहा है, ताकि इसके द्वारा आप लोग अपनी प्रतिभा को निखारकर देश के विकास में योगदान दें। इसका सकारात्मक उपयोग करें। इस दौरान कुल 43 बच्चों में टैबलेट वितरित किया गया। जिसे पाकर वो खुश हो गए।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< नंदगंज : बैंक के अंदर खाताधारक को असलहा सटाकर धमकाने वाला शातिर बदमाश गिरफ्तार, असलहा बरामद, साथी फरार
गाजीपुर : जिलाध्यक्षों व जिला प्रभारी ने दलित बस्ती में अभियान चलाकर सैकड़ों लोगों को दिलाई भाजपा की सदस्यता >>