मौधा : सोनियापार में प्रधानमंत्री आवास में चल रही शराब की दुकान पर सैकड़ों महिलाओं ने किया प्रदर्शन, डीएम ने कराया बन्द
मौधा। सोनियापार में लंबे समय से प्रधानमंत्री आवास में चल रहे देशी शराब की दुकान के संचालन का सैकड़ों की संख्या में महिलाओं ने मंगलवार को लगातार दूसरे दिन भी विरोध किया। जिसके बाद मौके पर स्थानीय अधिकारी सहित जिले भर के अधिकारी भी मौके पर आ धमके और आखिरकार जिलाधिकारी आर्यका अखौरी के आदेश के बाद उक्त दुकान को बंद करा दिया गया। गांव के रिहायशी इलाके में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत बने एक मकान में चल रहे शराब की दुकान को बंद कराने के लिए गांव की महिलाओं ने साल भर से मोर्चा खोल रखा था। ग्राम प्रधान सहित पीड़ित महिलाओं ने थाने से लगायत मुख्यमंत्री, डीएम, एसडीएम, आबकारी विभाग आदि में शिकायत करके उक्त दुकान को वहां से हटवाने की मांग की थी। 20 दिन पूर्व प्रदर्शन के दौरान 20 दिन का समय मांगा गया था। लेकिन फिर भी कोई असर न होने पर महिलाओं ने प्रदर्शन शुरू किया। इसके बाद पहुंचीं नायब तहसीलदार आदि ने समझाकर प्रदर्शन खत्म करा दिया था। लेकिन फिर से महिलाओं ने प्रदर्शन शुरू कर दिया। जिसके बाद मौके पर थानों की फोर्स के साथ एसडीएम रवीश गुप्ता मौके पर पहुंचे और महिलाओं को समझाया। लेकिन महिलाएं सुनने को तैयार ही न थीं। इसके बाद जिलाधिकारी समेत मुख्य विकास अधिकारी, बीडीओ धर्मेंद्र यादव, आबकारी विभाग से राहुल कुमार आदि मौके पर शराब की दुकान का निरीक्षण करने पहुंचे थे। सोनियापार में सुबह से ही अधिकारियों और पुलिस बलों की चहल कदमी बढ़ गई थी। बाद में डीएम के पहुचते ही ग्रामीणों की भीड़ शराब दुकान के आसपास उमड़ने लगी। धरना प्रदर्शन करने वाली महिलाओं को उनके घरों में रुकने को निर्देशित किया गया था। ग्राम प्रधान आशा देवी ने प्रदर्शन कर रही महिलाओं की ओर से उनका पक्ष डीएम के सामने रखा। एसडीएम रवीश गुप्ता ने बताया कि पीएम आवास का लाभार्थी अपने आवास को किराए पर देकर खुद एक झोपड़ी में रह रहा था। किरायेदार ने उसमें शराब की दुकान खोल ली थी। कहा कि प्रधानमंत्री आवास में शराब की दुकान कैसे खोली गई, इस बात की जांच कराई जाएगी। दोषी पाए जाने पर सम्बंधित के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी। इधर प्रदर्शन कर रही महिलाओं की जायज मांग पर पीएम आवास से शराब की दुकान के सभी सामान को तत्काल निकलवा दिया गया। साथ ही दुकान के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे हटवाकर दुकान का बोर्ड भी हटा दिया गया। जिसके बाद प्रदर्शन कर रही महिलाओं में हर्ष का माहौल बन गया। महिलाओं की नेतृत्व करने वाली पार्वती देवी ने बताया कि हमारे लंबे संघर्ष को आज अंजाम मिला है। इसके बाद उन्होंने डीएम का आभार ज्ञापित करते हुए कहा कि अब गांव का माहौल सुधर जाएगा।