सीओ ने चट्टियों पर लाउड स्पीकर से की लोगों से बातचीत, गांवों में घूमकर दिया ‘‘अभयदान’’





बिरनो। क्षेत्र में शांति व्यवस्था कायम रखने व लोगों को भयमुक्त करने के लिए गुरूवार को क्षेत्र में अर्धसैनिक बलों व पुलिस बल द्वारा रूट मार्च किया गया। इस दौरान रूटमार्च करते हुए जवानों ने बद्धूपुर, भैरोपुर, बिरनो, भड़सर, बिहरा, कहोतरी आदि गांवों में जाकर लोगों से अपील की। कासिमाबाद क्षेत्राधिकारी महमूद अली ने चट्टी चौराहों पर लोगों के समूह से लाउड स्पीकर के माध्यम से संवाद भी किया। कहा कि ये लोकतंत्र का सबसे बड़ा पर्व है। अब समय आ गया है जब जनता जागरूक होकर अपने पसंदीदा प्रत्याशी के लिए मतदान करे। कहा कि बिना किसी के दबाव अथवा भय के मतदान करें। अगर कोई परेशान या दबाव देकर मतदान कराने की कोशिश करे तो तत्काल शिकायत करें। इस मौके पर थानाध्यक्ष अवधेश सिंह, राकेश शर्मा, हरिश्चंद्र, होरिल यादव, प्रेम शंकर जायसवाल, केशव सिंह, चंद्रप्रकाश सिंह, संतोष खरवार आदि मौजूद थे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< पोषण पखवारे के बाद अब स्वास्थ्य विभाग ने मनाया पोषण दिवस, गर्भवती महिलाओं व किशोरियों में आयरन गोली बांटकर दिया निर्देश
तपती गर्मी का मौसम आया, दो माह से दर्जनों गांव में प्यासे हैं लोग, कुंभकर्णी नींद में सो रहा विभाग >>