पोषण पखवारे के बाद अब स्वास्थ्य विभाग ने मनाया पोषण दिवस, गर्भवती महिलाओं व किशोरियों में आयरन गोली बांटकर दिया निर्देश





ग़ाज़ीपुर। गाजीपुर से कुपोषण को मार भगाने व किशोरियों और गर्भवती महिलाओं में होने वाली एनीमिया को दूर करने के लिए बीते 8 से 22 मार्च तक चले पोषण पखवारे के समापन के बाद गुरूवार को ग्राम स्वास्थ्य स्वच्छता एवं पोषण दिवस मनाया गया। पखवारे के दौरान कई विशेष गतिविधियां भी की गई थीं वहीं पोषण दिवस के दौरान सभी आंगनबाड़ी केंद्रों पर कुपोषित बच्चों का वज़न करके उन्हें आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों द्वारा चिह्नित किया गया। इसके अलावा जनपद के करण्डा, मरदह, बिरनो सहित सभी क्षेत्रों में पोषण दिवस का आयोजन किया गया था। इस दौरान जिला स्वस्थ भारत प्रेरक जितेंद्र कुमार गुप्ता द्वारा समुदाय के लोगों को कुपोषण के विषय पर स्वास्थ्य शिक्षा एवं पोषण संबंधी जानकारी दी गयी। जिसमें बच्चों की देखभाल करने के तरीकों के बारे में भी बताया गया। इस दौरान शिशु की देखभाल व उनको नियमित भोजन व माँ के दूध की सेवन प्रक्रिया पर ज्यादा ध्यान देने के लिये कहा गया और वहाँ उपस्थित गर्भवती महिलाओं व किशोरियों को नियमित रूप से आयरन की गोली खाने की अपील की गई। कहा कि इसके अलावा प्राकृतिक रूप से आयरन पाने के लिए उन्हें नियमित रूप से हरी साग व सब्जियों का सेवन करना आवश्यक है। सदर परियोजना के बबेरी द्वितीय पर वीएचएसएनडी के दौरान एएनएम द्वारा बच्चों का टीकाकरण व वज़न करके समस्त गर्भवती महिलाओं में आयरन की गोली वितरित की गईं। वहीं आशा व आंगनबाड़ी द्वारा बच्चों के स्वास्थ्य संबंधी चर्चा भी की गयी। इस मौके पर सभी आंगनबाड़ियों समेत सुपरवाइजर तारा सिंह आदि मौजूद थे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< वाह बबिता! पहले अंतरा लगवाकर जनपद में किया टॉप और अब पुरूष नसबंदी में भी हासिल कर रही सफलता
सीओ ने चट्टियों पर लाउड स्पीकर से की लोगों से बातचीत, गांवों में घूमकर दिया ‘‘अभयदान’’ >>