नरेंद्र मोदी को दोबारा पीएम बनाने में जुटा आईटी विभाग, मिली ये अहम जिम्मेदारियां





गाजीपुर। आगामी लोस चुनावों को लेकर बुधवार को भाजपा आईटी विभाग की आवश्यक बैठक टैक्सी स्टैंड स्थित भाजपा कार्यालय पर हुई। इस दौरान अध्यक्षता करते हुए जिलाध्यक्ष भानुप्रताप सिंह ने कहा कि लोकसभा चुनाव की रणभेरी बज चुकी है। जिसमें सभी कार्यकर्ताओं की भूमिका महत्वपूर्ण है। कहा कि बीते पौने पांच साल में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व जनपद के सांसद केंद्रीय मंत्री मनोज सिन्हा के नेतृत्व में विकास के अभूतपूर्व कार्य हुए हैं। आज विपक्ष मुद्दाविहीन हो चुका है। देश की आज़ादी के बाद से 2014 तक सड़क, पानी और बिजली प्रमुख चुनावी मुद्दे हुआ करते थे। प्रधानमंत्री मंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व के बाद अब खाद, पानी, सड़क यूरिया और बिजली के ये अहम मुद्दे गायब हो चुके है। केंद्र और प्रदेश सरकार की योजनाओं से करोड़ो लोग संतृप्त हो रहे हैं। इन विकास कार्यों की जानकारी जन-जन तक सोशल मीडिया के माध्यम से पहुंचाने का कार्य हमारे आईटी कार्यकर्ता करें। जिससे आने वाले लोकसभा चुनाव में पार्टी प्रचंड बहुमत हासिल करें और नरेंद्र मोदी देश की बागडोर प्रधानसेवक के रूप में फिर से संभालें। भाजपा आईटी विभाग के जिला संयोजक कार्तिक गुप्ता ने कहा कि संगठन द्वारा आयोजित अनेकों कार्यक्रमों में आईटी विभाग के कार्यकर्ताओं ने अपनी सफल सहभागिता की है। जिसका परिणाम है कि शीर्ष नेतृत्व ने और बड़ी जिम्मेदारी आईटी विभाग को दी है। जिसके अंतर्गत आने वाले 31 मार्च को ‘मैं भी चौकीदार’ कार्यक्रम के माध्यम से प्रधानमंत्री मोदी देश के 500 स्थानों पर करोड़ों कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे। जिसमें गाजीपुर में इस आयोजन के लिए नगर के कलक्टर घाट का चयन किया गया है। इसके लिए आईटी विभाग के कार्यकर्ता ट्विटर और फेसबुक पर हैशटैग के साथ मैं भी चौकीदार को ट्रेंड कराएंगे। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रेल व संचार राज्यमंत्री मनोज सिन्हा, प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री ब्रजेश पाठक, प्रदेश आईटी प्रमुख संजय राय होंगे। इस मौके पर ओमप्रकाश राय, पंकज राय, आलोक शर्मा, राजकुमार चौबे, दुष्यंत सिंह, वीरबहादुर चौहान, श्रवण गुप्ता, नीतीश चौबे, अभि मद्धेशिया, प्रशांत सिंह, जिला विस्तारक द्वय आशीष सिंह व विनय शुक्ला, नीतीश दुबे, अभिषेक मद्धेशिया आदि मौजूद थे। संचालन पवन पांडेय ने किया।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< बिरनो पुलिस ने छापेमारी कर सवा किलो गांजा संग तस्कर को दबोचा
दुकानदार के खिलाफ गृहस्वामी ने एसपी को भेजा पत्रक, स्थानीय पुलिस पर लगाया आरोप >>