सैदपुर : सड़क पर चलने वाले लोगों की भी सुरक्षा के लिए रेलवे सतर्क, सैदपुर क्षेत्र के कई स्कूलों में लगाई शिक्षा अदालत





सैदपुर। सड़क पर यात्रा करने वाले लोगों की सुरक्षा को लेकर डीआरएम के निर्देश पर वरिष्ठ मंडल संरक्षा अधिकारी बलेंद्र पाल के नेतृत्व में अभियान चलाया गया। इस दौरान टीम ने वाराणसी सिटी-मऊ रेलखण्ड पर पड़ने वाले समपार फाटकों व उनके पास मौजूद सैदपुर के महंत मंशादास हाई स्कूल, रफ्फीपुर के कंपोजिट विद्यालय, कनेरी, रावल, बक्सूपुर, नसीराबाद, तरांव आदि दर्जनों स्कूलों में जाकर संरक्षा जागरुकता अभियान चलाया। इस दौरान उन्होंने स्कूलों में शिक्षा अदालत लगाकर बच्चों को संरक्षा के बाबत जागरूक करके विस्तृत जानकारियां दीं। शिक्षा अदालत में उन्होंने स्कूली बच्चों को अनाधिकृत स्थानों से रेलवे ट्रैक को पार न करके सिर्फ रेल फाटकों, ब्रिज व अंडरपास से ही गुजरने की जानकारी दी। कहा कि जब रेलवे के समपार फाटक बंद हों तो उसके नीचे से किसी भी हाल में पटरी को पार न करें। अपील किया कि वो अपने अभिभावकों को भी जागरूक करें कि वो इस तरह से न ही पटरी पार करें, न ही किसी प्रकार का दबाव गेटमैन पर डालकर फाटक को खुलवाएं। इसके साथ ही बच्चों को बताया कि पटरियों पर से हाईवोल्टेज बिजली के तार गुजरते हैं। ऐसे में किसी तरह से पत्थर, धागे आदि न फेकें और पटरियों से सुरक्षित दूरी बनाकर ही चलें। इसके बाद सभी बच्चों में जागरूकता के लिए हैंडबिलों का वितरण किया।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< भीमापार : सपा मुखिया अखिलेश यादव की रैली में मौत के बाद मृतका के पति को चेक देने मखदुमपुर पहुंचे सपा सांसद, विधायक
सैदपुर : आपातकाल के एक और लोकतंत्र सेनानी का निधन, गार्ड ऑफ ऑनर के साथ सीओ व तहसीलदार ने दी विदाई >>