निर्वाचन आयोग के ‘स्वीप’ कार्यक्रम के तहत गांव गांव पहुंचे महाविद्यालय के बच्चे





सैदपुर। नगर स्थित राजकीय महाविद्यालय द्वारा निर्वाचन आयोग के कार्यक्रम ‘स्वीप’ के तत्वावधान में सोमवार को नगर सहित पूरे क्षेत्रों में मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया। इस दौरान महाविद्यालय के नोडल अधिकारी डा. केके गिरी व उप नोडल अधिकारी डा. आरवी यादव ने अभियान को हरी झंडी दिखाई। जिसके बाद सभी छात्र छात्राएं नगर के साथ ही आस पास सटे हुए गांवों में जाकर लोगों को शत प्रतिशत मतदान करने, निर्भीक होकर बिना किसी के प्रलोभन में आए मतदान करने आदि के प्रति जागरूक किया। डा. गिरि ने बताया कि स्वीप यानी सिस्टमेटिक वोटर्स एजुकेशन एंड इलेक्ट्रॉल पार्टिसिपेशन का चुनाव आयोग का एक उपक्रम है जिसके तहत लोगों में जागरूकता का प्रसार किया जाता है। इस मौके पर डॉ. रमोद कुमार मौर्य, डॉ. दुर्गेश श्रीवास्तव, प्रेमलता लाल, डॉ. सुनील कुमार, डा. आलोक यादव आदि मौजूद थे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< कालाजार से दो-दो हाथ करने को स्वास्थ्य महकमा तैयार, पूरे पखवारे तक होगा छिड़काव
केंद्रीय नेतृत्व संग रेलराज्य मंत्री ने गाजीपुर में फूंका लोस चुनाव का बिगुल, 2019 में की देश के लिए वोट करने की अपील >>