केंद्रीय नेतृत्व संग रेलराज्य मंत्री ने गाजीपुर में फूंका लोस चुनाव का बिगुल, 2019 में की देश के लिए वोट करने की अपील





गाजीपुर। भाजपा के केंद्रीय नेतृत्व द्वारा पूरे देश में लोकसभा चुनाव के प्रचारों का विजय संकल्प चुनाव प्रचार अभियान के तौर पर बिगुल फूंकने के बाद रविवार को जमानियां के करमहरी गांव से रेलराज्य मंत्री ने भी अपना चुनावी प्रचार का बिगुल फूंक दिया। इस दौरान उन्होंने कर्मनाशा नदी के तट पर बसे करमहरी स्थित पूर्व माध्यमिक विद्यालय पर देरशाम को आयोजित अपनी पहली चुनावी जनसभा को संबोधित किया। कहा कि भाजपा के केंद्रीय नेतृत्व द्वारा आज पूरे देश में विजय संकल्प अभियान शुरू कर दिया गया है। बताया कि ये संकल्प यात्रा 23 मई तक नरेंद्र मोदी द्वारा पुनः पीएम पद की शपथ लिए जाने तक जारी रहेगी। कहा कि जनता की निःस्वार्थ की हुंकार बताती है कि नरेंद्र मोदी अबकी बार 2014 से भी प्रचंड बहुमत की सरकार बनने जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि बीते 5 वर्षों में विकास को झुठलाने व जनता को बरगलाने के लिए विपक्षियों द्वारा परिवारवाद, सम्प्रदायवाद और जातिवाद का प्रचार प्रसार कर उसे नासूर बनाने की पूरी कोशिश की जा रही है। लेकिन जिस तरह से हमारी सरकार ने देश के लिए नासूर बन चुके नक्सलवाद को उसके अंतिम चरण में पहुंचा दिया, जिस तरह से आतंकवाद को समेट दिया उसी तरह से आगामी के 5 वर्षों में हम समाज के लिए नासूर बन रहे इस जातिवाद, सम्प्रदायवाद को भी खत्म कर देंगे। कहा कि भाजपा सरकारें हमेशा से देश के विकास के लिए प्रतिबद्ध रही हैं। कहा कि देश ने जब आजाद हवा में आंखें खोली उसी समय दो प्रमुख गलतियां की गईं और उसका खामियाजा आज भी पूरा देश भुगत रहा है। कहा कि अगर नेहरू के स्थान पर देश के पहले प्रधानमंत्री सरदार पटेल रहे होते तो हमारे देश में आतंकवाद कभी सिर ही नहीं उठा पाता और हमें आतंकवाद का सामना ही नहीं करना होता। इसके अलावा अगर 2004 तक देश के प्रधानमंत्री अटल जी रहे होते तो भारत दुनिया की महाशक्ति के रूप में स्थापित हो चुका होता। इसके बाद उन्होंने मोदी के ‘मैं भी चौकीदार’ नारे को बोलते हुए कहा कि शांति के देवताओं की इस धरती की अब तस्वीर बदल चुकी है। अब हम चुपचाप नहीं सहेंगे। पहले किसी को छेड़ेंगे नहीं और कोई छेड़ेगा तो उसे छेड़ेंगे नहीं। कहा कि आज पाकिस्तान भारत से खौफ खा रहा है। उन्होंने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि राजनीति व सत्ता हथियाने के चक्कर में विपक्ष ने अपनी मर्यादा खत्म कर दी है। आज जिस बात को पाकिस्तानी सरकार व पूरी पाकिस्तानी मीडिया बोल रही है उनकी उसकी बातों को देश का विपक्ष बोलकर पाकिस्तान को न सिर्फ भारत में बल्कि पूरी दुनिया में मजबूत कर रहा है। कहा कि इतिहास गवाह है कि जब भी कभी देशहित की बात आई तो हम विपक्ष में होने के बावजूद तत्कालीन सरकारों के साथ मजबूती के साथ खड़े रहे लेकिन इनके लोगों ने हमारे वीर जवानों की वीरता पर ही सवाल उठा दिए। अमेरिका की सदस्यता ले चुके कांग्रेसी नेता सैम पित्रोदा ने जिस प्रकार से सेना का अपमान किया है वो लोगों में उबाल ला चुका है और वो 19 मई को इसका जवाब देंगे। कहा कि मोदी के नेतृत्व में भारत का पूरी दुनिया में सम्मान बढ़ा है। देश के अंदर मजदूर, किसानों, महिलाओं, नौजवानों हर एक वर्ग के लिए भाजपा सरकार ने समर्पित होकर काम किया है। सभी से अपील करते हुए कहा कि अबकी बार देश की सुरक्षा के लिए वोट देना है। कहा कि गाजीपुर का चौमुखी विकास पूरे भारत के लोगों की नजर में आ चुका है। इसके बावजूद कुछ अराजक तत्व किस्म के लोग गतिशील गाजीपुर को सिर्फ अपने वोट की राजनीति के लिए इसे ज्वलनशील गाजीपुर बनाना चाह रहे हैं। ऐसे लोगों की सोच को जमीन में ही दफन कर देना है। इसके पूर्व उन्होंने पंडित उपाध्याय व डा. श्यामाप्रसाद मुखर्जी के चित्र पर दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस मौके पर लोकसभा प्रभारी डा. केदारनाथ सिंह, विधायक डा. संगीता बलवन्त, विधायक सुनीता सिंह, जिलाध्यक्ष भानुप्रताप सिंह, सरोज कुशवाहा, क्षेत्रीय उपाध्यक्ष कृष्णबिहारी राय, सुनील सिंह, नरेन्द्र सिंह, ओमप्रकाश राय, रामनरेश कुशवाहा, ओमप्रकाश राम, बृजनन्दन सिंह, बालकृष्ण त्रिवेदी, अच्छे लाल गुप्ता, देवव्रत चौबे, राजेश भारद्वाज, अवधेश राजभर, शशिकान्त शर्मा जिला मीडिया प्रभारी आदि मौजूद थे। अध्यक्षता शिवमूरत बिंद व संचालन रमाशंकर उपाध्याय ने किया।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< निर्वाचन आयोग के ‘स्वीप’ कार्यक्रम के तहत गांव गांव पहुंचे महाविद्यालय के बच्चे
मिनी बैंक संचालक संग लूट का खुलासा न होने पर आक्रोशित हो रहे ग्रामीण >>