गाजीपुर : कपड़े की दुकान में आग लगाने वाला शातिर गिरफ्तार





गाजीपुर। नगर के लाल दरवाजा स्थित बेबी लैंड शोरूम में बीती पखवारे में आग लगाने की घटना का पुलिस ने खुलासा करते हुए इस मामले में दुकान के ही पुराने स्टाफ को गिरफ्तार किया है। उसने कुबूलनामा देते हुए कहा कि खुन्नस के चलते उसने ही दुकान में आग लगाई थी। जिसमें करोड़ों रूपए के कपड़े जलकर राख हो गए थे। बीते 13 जून की देररात में लालदरवाजा स्थित ओमप्रकाश अग्रवाल के बेबी लैंड नाम के कपड़ों के शोरूम में आग लग गया था। जिसमें करीब सवा करोड़ रूपए के कपड़े जलकर राख हो गए थे। इस मामले में शटर टूटा हुआ मिलने पर शंका हुई थी कि किसी ने आग जान बूझकर लगाई थी। जिसके बाद मुकदमा दर्ज हुआ और पुलिस ने जांच शुरू की। इस बीच सुराग मिला तो पुलिस ने मारकीनगंज के अंजही घाट निवासी संजय कश्यप उर्फ श्याम पुत्र कालीचरण कश्यप गोपी को राजकीय सिटी कॉलेज के पास से उठा लिया और उससे सख्ती से पूछताछ की। जिसके बाद उसने अपराध कुबूल करते हुए बताया कि वो उसी शोरूम में कई सालों से काम करता था। इस बीच करीब 6 माह पूर्व शोरूम के मालिक ओमप्रकाश ने उसे किसी बात पर बेईज्जती करते हुए दुकान से निकाल दिया था। ये बात मुझे नागवार गुजरी और मैनें बदला लेने की ठान ली। जिसके बाद 13 जून की रात में दुकान का शटर चांड़कर आग लगा दिया और फरार हो गया। खुलासा होने के बाद व्यापारियों में हड़कंप मच गया।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< शिकारपुर में आर्सेनिकयुक्त पानी पीने को विवश हैं ग्रामीण, समाजसेवी की शिकायत पर निरीक्षण को पहुंची अधिकारियों की टीम
खानपुर : ट्रेन से कटकर युवक की दर्दनाक मौत, घर से सामान लेने निकला था युवक, पूरी रात ढूंढते रहे परिजन >>