शिकारपुर में आर्सेनिकयुक्त पानी पीने को विवश हैं ग्रामीण, समाजसेवी की शिकायत पर निरीक्षण को पहुंची अधिकारियों की टीम





देवकली। क्षेत्र के शिकारपुर गांव के भूगर्भ जल में आर्सेनिक की मात्रा काफी ज्यादा हो जाने के चलते ग्रामीणों को पीने के लिए शुद्ध पानी उपलब्ध नहीं है। जिसके चलते आमजन का बुरा हाल है और वो लंबे समय से वही आर्सेनिकयुक्त पानी पीने को विवश हैं। इस मामले समाजसेवी सिद्धार्थ राय ने राज्यसभा सांसद संगीता बलवंत से लगायत डीएम तक को पत्रक दे चुके हैं। बताया कि शिकारपुर गांव में पानी की किल्लत है। गांव में हैंडपंप आदि लगे हैं लेकिन वो आर्सेनिकयुक्त पानी देते हैं। बताया कि पानी का टीडीएस 700 के पार हो चुका है और उसकी जांच कराने की मांग की। बताया कि इस गांव के पशु भी गांव का पानी नहीं पीते। बताया कि गांव से थोड़े बाहर में महज दो ऐसे हैंडपंप हैं, जिनका पानी थोड़ा बहुत पीने योग्य है और उन्हीं दोनों हैंडपंपों पर करीब 2 हजार से अधिक लोग पेयजल के लिए आश्रित हैं। यहां से पानी साइकिल, ठेला आदि पर लादकर लोग ले जाते हैं। बताया कि धांवा गांव में पानी की टंकी है और वो 2021 से ही बंद पड़ी है। अगर वो भी चालू हो जाए तो लोगों को पानी मिलने लगे। इस आर्सेनिकयुक्त पानी को लेकर ग्रामीण भी मुखर हैं और गांव में कई जगह-जगह होर्डिंग लगे हैं, जिस पर ‘हमारे बच्चों की जान बचाओ, हमारे गांव को पानी पिलाओ’ आदि स्लोगन लिखे हुए हैं। महिलाएं पुरूष इसके लिए प्रदर्शन तक कर चुके हैं। समाजसेवी की शिकायत के बाद राज्यसभा सांसद ने डीएम को पत्र लिखा। जिसके बाद शिकारपुर गांव में अधिकारियों की टीम पहुंची और शिकायतों का जायजा लिया। अधिकारी धावां स्थित पानी टंकी भी देखने पहुंचे। यहां से नई की गई बोरिंग करीब डेढ़ किमी दूर है। जिसके चलते डेढ़ किमी दूर से पाइपलाइन के जरिए पानी यहां टंकी तक लाया जाएगा। जिसके लिए अभी पाइप नहीं बिछाई गई है। इसके बाद यहां तक पानी पहुंचने के बाद यहां से करीब ढाई किमी दूर शिकारपुर तक पानी पहुंचाने के लिए पाइपलाइन बिछानी होगी। इसके लिए 15 दिनों का समय लिया गया है। अब देखना ये है कि इन 15 दिनों में विभाग या प्रशासन शिकारपुर के लोगों को शुद्ध पानी पिलाने के लिए क्या कदम उठाते हैं?



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< जिद पर अड़ गए एक्सईएन तो दूसरे को बनाया गया सैदपुर का एक्सईएन, रिलीव के बावजूद 3 दिन तक करते रहे काम
गाजीपुर : कपड़े की दुकान में आग लगाने वाला शातिर गिरफ्तार >>