औड़िहार : भीषण गर्मी का कहर या पितृवियोग, पिता की मौत के कुछ ही घंटों में बेटे ने भी तोड़ा दम, एक ही दिन घर से निकलीं दो लाशें
औड़िहार। बीते कई दिनों से पड़ रही भीषण गर्मी के चलते लोगों का जीना हराम हो गया है और कई लोग मौत के मुंह में समा चुके हैं। इसी क्रम में भीषण गर्मी के चलते मंगलवार को पिता व पुत्र की 24 घंटों के अंतराल पर मौत हो गई। जिसके चलते दोनों का अंतिम संस्कार एक ही दिन हुआ। एक ही दिन एक ही घर से पिता व पुत्र की लाश निकलती देख हर कोई मर्माहत हो गया। औड़िहार निवासी 77 वर्षीय रमाशंकर पाठक पीडब्ल्यूडी से सेवानिवृत्त कर्मचारी थे। बीती देर रात भीषण व उमस भरी गर्मी के चलते उनकी मौत हो गई। जिसके बाद मर्माहत परिजनों ने मंगलवार की सुबह आदित्य बिड़ला घाट पर उनका अंतिम संस्कार कर दिया। उनके छोटे पुत्र बालजी पाठक ने मुखाग्नि दी। इस बीच पिता के निधन से मर्माहत उनके मंझले पुत्र 48 वर्षीय लालजी पाठक ने भी भीषण गर्मी के चलते घर पर ही दम तोड़ दिया। जिसके चलते घर के मुखिया की मौत के सदमे में मौजूद सभी लोग घर के बेटे की मौत के बाद बिलखने लगे। वहीं गांव में भी जिसे पता चला, वो शोक जताने आ गया। इसके बाद रोते बिलखते हुए परिजन लालजी के शव को लेकर मंगलवार को ही आदित्य बिड़ला घाट पर पहुंचे और अंतिम संस्कार किया। पिता को मुखाग्नि देने वाले बालजी ने ही अपने बड़े भाई को भी बिलखते हुए मुखाग्नि दी। ये देख वहां मौजूद हर कोई गमगीन हो गया। 24 घंटों के अन्दर ही दो मौत होने से पूरा गांव स्तब्ध है।