विधायक की भद पिटवाने वाले भितरी के जर्जर सड़क व नाली निर्माण के लिए बीडीओ से मिले सपा नेता, एक सप्ताह का मिला आश्वासन





देवकली। क्षेत्र के भितरी बाजार में गंदे पानी के निकासी की समुचित व्यवस्था न होने व जर्जर होकर गड्ढों में तब्दील हो चुकी सड़कों की मरम्मत के बाबत सपा नेता अदनान खान व अन्य ग्रामीणों ने पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों व खंड विकास अधिकारी से मांग की। जिस पर सड़क को एक सप्ताह में बनवाने का सकारात्मक आश्वासन भी मिला। बता दें कि भितरी बाजार में सड़क की दशा इस कदर जर्जर हो चुकी है कि उसमें काफी गहरे गड्ढे हो चुके हैं। उसमें से होकर गुजरना भी काफी घातक हैं, क्योंकि गड्ढों में लोगों के घरों से निकला गंदा पानी भरा पड़ा है। घरों के पानी की निकासी की समुचित व्यवस्था न होने से उक्त पानी सड़कों पर ही बहता है। जिसके चलते हजारों राहगीरों व स्थानीय नागरिकों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। इसी समस्या को लेकर बीते दिनों गांव के युवाओं ने सड़क के गंदे पानी में खड़े होकर प्रदर्शन करते हुए विधायक अंकित भारती मुर्दाबाद के नारे भी लगाए थे। जिसके बाद विधायक ने सड़क बनवाने की मांग करते हुए एक पत्रक भेजकर हमेशा की तरह इतिश्री कर ली थी। लेकिन अब सपा नेता अदनान खान ने इस मामले में पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों सहित खंड विकास अधिकारी से मिलकर सड़क व नाली की दशा से अवगत कराते हुए निर्माण की मांग की। जिस पर एक सप्ताह में सड़क व नाली निर्माण का आश्वासन मिला। इस मौके पर इमरान खान, राधेश्याम यादव, कल्लू, अरमान खान, सुभाष यादव, विनोद कुशवाहा, प्रेम कुशवाहा आदि रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< गाजीपुर : ‘दुश्मनों पर कट्टा तना रहेगा, दबदबा बना रहेगा’ गाने पर हाथ में तमंचानुमा चीज लेकर लहराते युवक का वीडियो वायरल
गाजीपुर : 25 हजार के ईनामियां अंतर्जनपदीय बदमाश को पुलिस ने हाफ एनकाउंटर में मारी गोली, पुलिस पर बाइक चढ़ाकर भाग रहा था बदमाश >>