करंडा : लोकसभा चुनाव में मतदान के लिए चला जागरूकता अभियान, कई गांवों में लगा मतदाता जागरूकता चौपाल





करंडा। क्षेत्र के सौरम गांव स्थित कंपोजिट विद्यालय में लोकसभा चुनाव के मद्देनजर मतदाता जागरूकता चौपाल का आयोजन किया गया। जहां ग्राम पंचायत अधिकारी पवन पाण्डेय ने ग्रामीणों को मतदान के लिए जागरूक किया। कहा कि खुद से प्रण कीजिए कि 1 जून को चाहे कुछ भी हो जाए, मतदान करने जरूर जाएंगे और देश को एक स्थिर सरकार देकर लोकतंत्र की मजबूती में अपना योगदान देंगे। ग्राम प्रधान मनोज जायसवाल ने कहा कि बिना किसी के दबाव या प्रलोभन के सभी लोग मतदान अवश्य करें।

इसके अलावा धरवां गांव स्थित स्कूल में भी चौपाल लगाया गया। जहां ग्राम पंचायत अधिकारी अवनीश कुमार, प्रधान प्रतिनिधि सुरेन्द्र प्रसाद आदि रहे।

वहीं रेवसां के कंपोजिट विद्यालय रेवसां में ग्राम पंचायत अधिकारी श्यामजी सैनी व मनोज यादव रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< जंगीपुर : हृदयगति रूकने से जवान की मौत, परिजनों में मचा कोहराम
मतदाताओं को जागरूक करने के लिए निर्वाचन आयोग अपना रहा अनोखे उपाय, इंटर कॉलेज की छात्राओं ने किया ये काम >>