कृष्ण सुदामा ग्रुप की तरफ से लगाया गया निःशुल्क लेंस प्रत्यारोपण शिविर, 50 ने उठाया लाभ
सादात। कृष्ण सुदामा ग्रुप ऑफ इन्स्टीट्यूशंस द्वारा संचालित मरदापुर के केवीएस आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज में निरन्तर कई वर्षों से मोतियाबिंद का ऑपरेशन निःशुल्क कराया जाता है। समूह चेयरमैन डॉ विजय यादव के सौजन्य से अब तक लगभग 6600 लोगों के आंखों का आपरेशन किया जा चुका है। इस दौरान आज अनुभवी चिकित्सकों द्वारा कैंप लगाया गया। जहां डॉ विपिन सिंह, डॉ निशान्त सिंह, डॉ पुनीत सिंह व सहयोगी अवनीश यादव द्वारा मरीजों के आँखों का सफल ऑपरेशन किया गया। संस्था के उपप्रबंधक इंजी. धर्मेन्द्र यादव ने दूर-दूर से आये मरीजो की देखरेख के साथ ही उनके रूकने, भोजन, चश्में व दवाओं का इंतजाम किया। बताया कि आज शिविर में कुल 50 मरीजों ने मोतियाबिंद के ऑपरेशन के लिए रजिस्ट्रेशन कराया। डॉ विजय यादव ने बताया कि सर्दियों में प्रतिवर्ष ये कैंप कई माह तक लगता है। इस साल अभी भी 2 से 3 सप्ताह तक इसका आयोजन किया जाएगा। इसके बाद अगले साल सर्दियों में कैंप लगेगा। इस मौक़े पर ओमप्रकाश कुमार, सुशीला यादव, हरिकेश कुमार, शशिकांत, लक्ष्मी आदि रहे।