कलयुगी समाज में भी ऐसे आदर्श नागरिक, ग्राम प्रधान ने ग्रामीणों की सुविधा के लिए अपनी जमीन पर बनवा दिया रास्ता





करंडा। एक तरफ आज के कलयुगी दौर में जहां एक इंच जमीन के लिए सगे भाईयों के बीच खूनी खेल हो जाता है और कई बार तो भाई अपने ही भाई की जान तक ले लेते हैं तो दूसरी तरफ इसी दौर में जमुआंव के ग्राम प्रधान अंकेश सिंह ने ग्रामीणों की सुविधा को देखते हुए उनके आवागमन के लिए अपनी एक बिस्वा जमीन को दान करके समाज के सामने एक मिसाल कायम की है और लोगों से भी अपील की है कि जमीन के झगड़ों को आपसी समझ व सुलह के साथ खत्म कर लें। प्रधान ने बताया कि गांव में ग्रामीणों के लिए रास्ते की बड़ी समस्या थी और इसे बनवाना भी एक चुनौती की थी। क्योंकि कोई भी अपनी जमीन से रास्ता नहीं बनवाना चाह रहा था। इसके बाद जब अंकेश गांव के प्रधान चुने गए तो उन्होंने अपनी एक बिस्वा जमीन से ही सार्वजनिक रास्ता बनवाते हुए उस पर खड़ंजा लगवाया। जिसके चलते अब ग्रामीणों को भी काफी सहूलियत होती है। इस दौर में जब थाने हो या न्यायालय, तहसील का सम्पूर्ण समाधान दिवस हो या थाने का समाधान दिवस, हर जगह सबसे ज्यादा मामले जमीनी विवाद से ही जुड़े होते हैं और ऐसे में प्रधान द्वारा अपनी जमीन पर रास्ता बनवाना ग्रामीणों को काफी रास आ रहा है और वो सराहना भी कर रहे हैं। उन्होंने आम जन से भी अपील करते हुए जमीनी विवादों को आपसी समझदारी से खत्म करने की अपील की है।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< गाजीपुर की अमीषा चौरसिया ने बढ़ाया जिले का मान, राष्ट्रीय प्रतियोगिता में जीता सिल्वर
ऐन मौके पर टली सैदपुर कोतवाली में बाइकों की नीलामी, घंटों इंतजार के बाद वापिस गए लोग >>